Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में समर कैंप का समापन, बच्चों ने सीखे...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में समर कैंप का समापन, बच्चों ने सीखे नैतिक मूल्य

18 मई सेनिशुल्क राजयोग ध्यान शिविर..

तिल्दा नेवरा- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में चल रहे समर कैंप का समापन हुआ।सात दिवसीय इस निशुल्क समर कैंप में  बच्चों के जीवन में नैतिक मूल्यों,मानसिक व शारीरिक मौलिक उन्नति के लिए योगा मेडिटेशन, व्यक्तित्व विकास,मूल्यों आधारित गतिविधियां, प्रतियोगिताएं व अन्य कई तरह के मुकाबले एवं अपने देश के प्रति प्रेम इत्यादि के कार्यक्रम करवाए गए।कैंप का कुशल संचालन प्रियंका दीदी के नेत्रत्व में  अन्य ब्रह्माकुमारी टीचर भाई बहनों के सहयोग से हुआ।समर कैंप में 150 से भी अधिकबालक बालिकाओं ने भाग लिया.इस मौके पर बच्चों ने अपने अभिभावकों के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। जिसमें की सोलो डांस सोलो सॉन्ग ग्रुप डांस और ग्रुप सॉन्ग शामिल थे।

समापन समारोह कांग्रेस नेता राम गिंडलानी के मुख्य अतिथिय में सपन्न हुआ. ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  की  प्रशंसा करते हुए राम गिंडलानी ने ब्रह्माकुमारी दीदी को धन्यवाद दिया,उन्होंने कहा ऐसे आयोजन होते रहे. इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को जीवन को सही मार्ग में आगे बढ़ाने की बहुत सुंदर प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर बच्चों ने एक हफ्ते के इस शिविर में अपना अनुभव भी साझा किया, बच्चो ने  कहा कि हमको यहां ध्यान करने से और शांति अनुभूति हुई बच्चो ने आए लोगों से भी अनुरोध किया.की वे भी यहाँ आए.इस मौके पर बच्चों ने  सरप्राइज़ ग्रीटिंग्स कार्ड बना कर उनको मदर्स डे केचलते प्रेजेंट किया,

समारोह में मुख्य अतिथि राम गिंडलानी,विशेष अतिथि दुर्गा प्रसाद अग्रवाल ने प्रतियोगिता में विजयी रहे बच्चों को  पुरस्कार प्रदान किया गया । समुह में किसी कार्य को करना,जैसे पेपर कटिंग से पोस्टर मेकिंग,पेपर कॉस्ट्यूम प्रतियोगिता, विज्ञापन मेकिंग प्रतियोगिता,क्विज़ प्रतियोगिता,तथा एकल प्रतियोगिताओं में गायन, नृत्य, ग्रीटिंग कार्ड, निबंध लेखन जैसी प्रतिस्पर्धा शामिल है. पूरे हफ्ते भर के परफॉर्मेंस को देखते हुए सभी बच्चों ने मुझे बेस्ट बॉय या बेस्ट गर्ल का पुरस्कार भी प्रदान किया..जिसमे कि बेस्ट गर्ल आयुषी साहू और  बेस्ट बॉय का खीताब सुभाष को दिया गया ।सभी ने बीके प्रियंका दीदी का आभार प्रकट किया। अंत में प्रियंका दीदी ने सभी को ध्यान के लिए कुछ मिनट दिए ध्यान का अभ्यास कराया.उन्होंने बताया की 18 मई से शुरू होने वाले निशुल्क राजयोग ध्यान शिविर जो कि सुबह 7.30 से 8.30  शाम को 6.30 से 7.30 तक एक भी समय पीआर अपनी सुविधा ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेंद्र पर उपस्थित हो सकते हैं जैसे जीवन में तनाव या अन्या बहुत सी मन की बीमारी का समाधान मिलेगा जिसे स्वस्थ रखना भी आसान हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments