Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़बजरंग दल और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी,गौ माता को राष्ट्रमाता का...

बजरंग दल और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी,गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने निकाली रैली,

महासमुंद में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने गौ तस्करी का विरोध और गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर रैली निकाली। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अखिलेश लूनिया ने कहा कि मवेशी बाजारों की आड़ में मवेशी तस्करी का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि बरोड़ा बाजार, बिछिया और सरायपाली में संचालित मवेशी बाजारों से गौ तस्करी की जा रही है।बजरंग दल के जिला संयोजक इवन साहू ने कहा कि जिले में संचालित मवेशी बाजारों से हजारों की संख्या में हर सप्ताह मवेशी तस्करी होती है। मवेशी बाजारों में आयोग के निर्देशों के नियम, मापदंडों और अधिनियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मवेशी बाजार भी तस्करों का सबसे सुरक्षित और सुव्यवस्थित केन्द्र है, जिसकी आड़ में तस्करों को सीमा से लगे ओडिशा में गौ वंश की तस्करी की गतिविधियों को सहजता और सरलता से संचालित किया जाता है।

इवन साहू ने कहा कि गौ तस्करी पर प्रशासन से निरंतर असहयोगात्मक व्यवहार से हमारा संगठन अत्यंत चिंतित और आक्रोशित है। जिला प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लेगा तो हम तस्करों पर अंकुश लगाने हर संभव प्रयास करने बाध्य होंगे।

उन्होंने कहा कि बरोडा बाजार, बिछिया और सरायपाली के मवेशी बाजारों को बंद किया जाए। गौ तस्करों के खिलाफ दर्ज FIR पर कार्रवाई हो।

बता दें कि कार्यकर्ताओं के पास अपर कलेक्टर हरिशंकर पैकरा और SDM उमेश साहू ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल पदाधिकारियों ने उन्हें ज्ञापन नहीं दिया। कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की। कलेक्टर ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, तब कार्यकर्ता लौटे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments