रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. अश्विन और कुलदीप यादव की कातिलाना गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 145 रन ही बना सकी.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है. मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट मिला है. तीसरे दिन (25 फरवरी) स्टम्प के समय तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा 24 और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर नाबाद हैं. अब भारतीय टीम को जीत के लिए 152 रनों की और दरकार है.
अश्विन ने इस मामले में की कुंबले की बराबरी
मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को मिला. अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. अश्विन ने बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन को आउट किया. आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 35वीं बार पारी मे पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार पारी पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले की बराबरी पर पहुंच गए हैं.कुंबले ने भी 35 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए थे. अश्विन क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वाधिक 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन सबसे आगे हैं, जिन्होंने 67 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए थे.
टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट
67 मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट)
37 शेन वार्न (145 टेस्ट)
36 रिचर्ड हेडली (86 टेस्ट)
35 रविचंद्रन अश्विन (99 टेस्ट)
35अनिल कुंबले (132 टेस्ट)
37 साल के आर. अश्विन ने रांची टेस्ट के तीसरे दिन ओली पोप को आउट करके बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. अश्विन अब भारतीय जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन के भारत में 354 टेस्ट विकेट हो चुके हैं. अश्विन ने पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को पछाड़ दिया,जिन्होंने भारत में 350 विकेट लिए थे.
कुल मिलाकर अश्विन घरेलू मैदान पर 350 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. मुथैया मुरलीधरन (493), जेम्स एंडरसन (434), स्टुअर्ट ब्रॉड (398) और अनिल कुंबले (350) भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. 37 साल के अश्विन ने 59 टेस्ट मैच अपने घर पर खेले.अश्विन 99 टेस्ट मैचों में 507* विकेट ले चुके हैं.
एशिया में पूरे किए 400 टेस्ट विकेट
आर. अश्विन ने तीसरे दिन बेन डकेट को आउट करके एशिया में अपने 400 टेस्ट विकेट भी पूरे किए. अनिल कुंबले के बाद अश्विन ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एशिया में 400 टेस्ट विकेट पूरे किए. अश्विन ने एशिया मे कुल 68 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 404 विकेट लिए हैं.
एशिया में आर. अश्विन का प्रदर्शन
भारत में 354 विकेट (59 टेस्ट)
श्रीलंका में 38 विकेट(6 टेस्ट)
बांग्लादेश में 12 विकेट (3 टेस्ट)
आर. अश्विन दुनिया के ऐसे चौथे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 100 विकेट लेने के अलावा हजार रन भी बनाए हैं. अश्विन ने रांची टेस्ट मैच के दौरान ही ये उपलब्धि हासिल की थी. अश्विन से पहले गैरी सोबर्स, जॉर्ज गिफेन और मोंटी नोबल ही ऐसी अनोखी कामयाबी हासिल कर पाए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट + हजार रन
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज): 3214 रन, 102 विकेट
मोंटी नोबल (ऑस्ट्रेलिया): 1905 रन115 विकेट
जॉर्ज गिफेन (ऑस्ट्रेलिया): 1238 रन, 103 विकेट
रविचंद्रन अश्विन (भारत): 1086 रन, 105* विकेट
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 186* टेस्ट- 696* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट
8. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 127* टेस्ट- 517* विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 99* टेस्ट- 507* विकेट
बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हैं अश्विन
37 साल के रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में गेंद के अलावा बल्ले से भी कई मौकों पर भारत के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं. नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने अब तक 99 टेस्ट मैचों की 140 पारियों में 26.47 की औसत से 3309 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 14 अर्धशतक निकले. अश्विन ने चार शतक वेस्टइंडीज और एक शतक इंग्लिश टीम के खिलाफ लगाया है.
अश्विन के टेस्ट शतक:
103 रन बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई, 2011
124 रन बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2013
113 रन बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016
118 रन बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, 2016
106 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021