भव्य कलश यात्रा निकालीगई
तिल्दा नेवरा -अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स बैकुंठ के श्री बैकुंठेश्वर मंदिर का 39 वां स्थापना दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया।दिन से लेकर रात तक श्री राम के भक्त मंदिर परिसर में आते रहे। स्थापना दिवस के अवसर पर भगवान श्री राम की विशेष पूजा की गयी।इस अवसर पर हनुमान मंदिर से विशाल कलश यात्रा,निकली गई जो कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से होते हुए बैकुंठेश्वर मंदिर में आकर समाप्त हुई। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंगल स्नान, पूजा, आरती, हवन के साथ मंदिर में भगवान श्री राम की विशेष पूजा अर्चना की गई । पश्चात भगवान सत्यनारायण की कथा विधि विधान के साथ संपन्न कराई गई।प्रसाद वितरण के बाद दोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे में अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के यूनिट हेड राजेश शंकर,श्रीमती शोनिया.टेक्निकल फंक्शनल हैड सौरभ बाजपाई फैक्शनल हैड एच आर देवाशीष राय चौधरी, माइंस फंक्शनल हैड ए के सिन्हा.क्वालिटी कंट्रोल के डी एच विनोद चंद्राकर, एच आर सुधिन्द्र पंडा, विनय जैन, ई आर हैड उदय लाल, पांवर प्लांट हैड संतोष यादव,सिविल हैड कुलदीप साहू,पवन धोने,किलन हैड अरूण मिश्रा मैकेनिकल हैड अनिल गुप्ता,सैफ्टी हैड आलोक पाठक,अजय चतुर्वेदी, पुर्व सुरक्षा हैड अमिया द्वेदी के साथ बड़ी संख्या में संयंत्र के कर्मचारी एवं पास के गांव के लोगों ने भंडारे में आकर प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया।
शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिस मौके पर सरस्वती महिला मंडली के द्वारा शानदार भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी गई।पश्यात प्रभु श्री राम कि महाआरती की गई। आरती सैकड़ो भक्तजन शामिल हुए,aarti के बाद भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। जीसे महाप्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरण किया गया।इस अवसर पर भजन मंडलियो को सौरभ बाजपाई, देवाशीष राय चौधरी, ए.के सिन्हा के द्वारा उपहार प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अश्वनी सिंह,गिरिजा शंकर मिश्रा, ब्रजेश सिंह, राकेश रौशन सूद.राजेंद्र कुमार साहू , गुरूदयाल साहू,मनोज तिवारी,मल्लिकार्जुन पाटील ,मोहापात्रा,शैलेंद्र परमार.अभिषेक जैन.दीपेश मिश्रा , पुजारी शुशिल शर्मा , कैलाश तिवारी , संतोष साहू ,छत्रधारी विश्वकर्मा, लक्ष्मण विश्वकर्मा, मुकेश साहू,रामकुमार ध्रुव,तोरण वर्मा, कामेश्वर प्रसाद,गोपी कश्यप,तिलक यादव, संजय वर्मा, आदि के आलावा सभी अधिकारियों,कर्मचारियों व कालोनी वासीयो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम का संचालन जेन्द्र कुमार साहू ने किया।