तिल्दा पुलिस ने ‘ऑपरेशन’ निश्चय के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 1 किलो 165 ग्राम अवैध गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।यह गिरफ्तारी नेवरा क्षेत्रांतर्गत एफसीआई गोदाम के पास से की गई।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘ के तहत यह कार्रवाई की गई।
बीते10 जनवरी की शाम एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत एफसीआई गोदाम के पास एक व्यक्ति गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करते हुये व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम तूफान देवार निवासी तिल्दा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैला की तलाशी लेने पर थैला में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा आरोपी तूफान देवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.165 किलोग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 58,हजार रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी- तूफान देवार पिता ननकू दाउ देवार उम्र 46 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 तिल्दाइसके पहले भी जेल जा चूका है ,,
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध रूप से मादक पदार्थों का निर्माण, क्रय-विक्रय या तस्करी होती दिखाई दे, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी।

