टोहड़ा उमावि में मनाया वार्षिक उत्सव:.छात्रों ने भारतीय संस्कृति और परिवार के महत्व पर दीं प्रस्तुतियां
तिल्दा नेवरा-हर बच्चे में प्रतिभा होती है। किसी में पेंटिंग किसी में संगीत की, किसी में लेखनी की, किसी में कविता की, किसी में गायन की, बच्चो में जो प्रतिभा होती है, उसको बाहर लाने की जरूरत है, वो काम हमारे शिक्षक निभा रहे हैं मैं सबको बधाई देता हूं।उक्त बाते शनिवार को तिल्दा के टोहड़ा में उमावि में आयोजित वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने उद्बोधन में कही..

मंत्री ने शायराना अंदाज में कहा कि रावण का स्वयं वध करूंगा, कहने वाला राम जगे, दुष्ट शेष एक न बचेगा, कहने वाला श्याम जगे, मैं घर घर में राम नाम का अलख जगाने आया हूं। हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हें जगाने आया हूं।उन्होंने कहा बच्चे बहुत प्रतिभावान होते हैं। हर बच्चे में प्रतिभा होती है। उसको निखारने की जरूरत होती है। आप अपना विचार बदले आपका जीवन बदल जाएगा। आपके जीवन में सुधार आ जाएगा। अच्छी चीज सोचिए। हमारी माताएं बच्चों को केवल जन्म ही नहीं देती, जन्म के साथ जीवन भी देती हैं और संस्कार भी देते हैं। शिक्षा कहीं भी मिल जाएगी, डिग्री, नौकरी कहीं भी मिल जाएगी लेकिन संस्कार कहीं नहीं मिलेगा,इस मौके पर मंत्री ने वार्षिक उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए सभी बच्चों से कहा कि इस उत्सव के बाद अब वह पढ़ाई में लग जाए और होकर स्कूल कहां और अपने परिजनों का नाम रोशन करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है.आईएस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इसके पहले मंत्री टंकराम वर्मा का ग्राम टोहडा पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा ढोल बाजे के साथ स्वागत किया. पश्चात वे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनांए जा रहे वार्षिक उत्सव में शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया उसके बाद शाला का प्रतिवेदन मंत्री जी के समक्ष पढ़ा गया.. इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं के दवारा सास्क्रतिक कार्यक्रम प्रसतुत किए इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रतिभा, विद्यालय की उपलब्धियों और भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। छात्रों ने परिवार के महत्व पर आधारित गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए।भारतीय त्योहारों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर वंदना से हुई।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य स्वाति वर्मा गांव के सरपंच पंच विद्यालय के शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे,

