छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में सोमवार सुबह एक खेत में रखे पैरा (भूसा) के ढेर के बीच लाश बरामद हुई। खेत से धुआं और आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे। पैरा के बीच मानव शव दिखाई देने पर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला कि जला हुआ शव 95 साल के बुजुर्ग का है।अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ये हादसा है या कोई साजिश। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना गंडई थाना के मानपुर नाका क्षेत्र की है।पैरा में जलकर मौत की 2 दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले रविवार को बलौदाबाजार जिले में पराली की आग में एक महिला जिंदा जल गई थी। बताया जा रहा है कि महिला धुएं की चपेट में आकर बेहोश हुई और खेत में गिर पड़ी। करीब 2 घंटे तक आग में जलती रही।

पैरा की आग में जिंदा जल गया बुजुर्ग,हादसा या साजिश
नववर्ष समारोह को लेकर रायपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी कड़ी में रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने शहर के होटल, बार और क्लब संचालकों के साथ-साथ इवेंट ऑर्गेनाइजरों की बैठक ली और उन्हें सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि न्यू ईयर पार्टी के दौरान नशाखोरी पर पूरी तरह नियंत्रण रखा जाए और तय नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। होटल, बार और क्लब परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग प्रबंधन और सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्य व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने यह भी साफ किया कि सभी प्रकार के आयोजन रात 12 बजे तक ही समाप्त करने होंगे। इसके साथ ही आयोजन स्थलों के बाहर ट्रैफिक को सुव्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी संबंधित होटल और क्लब संचालकों की होगी। एसएसपी डॉ. सिंह ने बताया कि न्यू ईयर के मौके पर शहर में जगह-जगह पुलिस के चेकिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे।
रात को 12 बजे से पहले खत्म करनी होगी नए साल की पार्टी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोयला खदान के विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में JPL (जेएसपीएल) ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने फिलहाल दिया गया आवेदन वापस लेने की घोषणा कर दी है।इस संबंध में JPL के एमडी प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जब तक ग्रामीणों का समर्थन नहीं मिल जाता, तब तक कंपनी जनसुवाई के लिए कोई आवेदन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की सहमति और सहयोग के बिना आगे बढ़ना संभव नहीं है।दरअसल, रायगढ़ के तमनारब्लाक में कोल खदान के लिए JPL (JPL Coal Mine) को जमीन प्रस्तावित है, लेकिन ग्रामीण कोल खदान के खिलाफ हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित खदान से उन्हें विस्थापन, पर्यावरणीय नुकसान और आजीविका पर संकट का खतरा है।
जब तक ग्रामीणों का समर्थन नहीं, तब तक जनसुनवाई नहीं
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को बीजेपी का एजेंट बताया था। भूपेश बघेल की इस टिप्पणी के बाद सियासत गरमाई हुई है। अब हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने भूपेश बघेल को रावण बताया है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल कहते हैं कि उनके घर में पांच संत हुए। लेकिन रावण किसका बेटा था? वो भी एक संत का बेटा था। भूपेश शुद्ध रूप से रावण का दूसरा रूप है।दरअसल, रविवार को भिलाई में आयोजित हनुमंत कथा में हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास पहुंचे थे। जहां उन्होंने भूपेश बघेल के बारे में कहा कि उनकी भाषा, भाव और कार्यशैली सनातन संस्कृति के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि मिशनरियों के धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP के एजेंट लग रहे हैं।
अयोध्या के महंत बोले- भूपेश बघेल रावण का दूसरा रूप
रायगढ़ में लगातार निर्देशों के बाद ई केवाईसी नहीं कराने वाले राशनकार्ड धारको को खिलाफ अब एक्शन शुरू हो गया है।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ई केवाईसी नहीं करने वाले लगभग 74 हजार हितग्राहियों का राशन शासन ने रोक दिया है। इन हितग्राहियों का नवंबर महीने का राशन जारी ही नहीं किया गया। हालांकि लगभग 4000 लोगों ने ई केवाईसी की प्रक्रिया पुरी की है जिसके बाद उनका नाम ब्लैक लिस्ट से हटाया गया है, लेकिन इसके बाद अभी भी लगभग 70000 हितग्राही राशन से वंचित हैं। आंकड़े सामने आने के बाद सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस राज्य सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार ई केवाईसी के नाम पर गरीबों के मुंह का निवाला छीन रही।दरअसल, राज्य सरकार ने सभी जिलों को राशन कार्डों की केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं। रायगढ़ जिले में भी तकरीबन छह महीने से यह प्रक्रिया चल रही है।
छत्तीसगढ़ में 70 हजार हितग्राहियों को नहीं मिलेगा राशन!
गरियाबंद पुलिस ने देवरी गांव में हुए एक आदतन अपराधी की हत्या की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है। इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पहचान हितेश्वर तारक उर्फ चंदू तारक के रूप में हुई है।यह घटना 28 दिसंबर 2025 की रात करीब 11 बजे राजिम थाना क्षेत्र के देवरी गांव में कोपरा से बोरसी रोड के किनारे हुई थी। हितेश्वर को गांव के 11 लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते घर से जबरदस्ती घसीटकर ले गए और उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों ने राजिम थाना प्रभारी को आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
गरियाबंद: रंजिश में युवक की हत्या,11 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस नेता भूपेश बघेल पर तीखा हमला करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कड़ा पोस्ट किया है। राधिका खेड़ा ने अपने पोस्ट में भूपेश बघेल को निशाने पर लेते हुए उन्हें बदतमीज़ ठगेश की पाठशाला का संस्थापक और स्वघोषित कका बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने एक बार फिर अपनी महिला-विरोधी सोच सार्वजनिक रूप से दिखाई है। BJP प्रवक्ता ने लिखा कि मंच से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी पर की गई टिप्पणी न तो जुबान फिसलने का मामला है और न ही इसे राजनीतिक आलोचना कहा जा सकता है। उन्होंने इसे कांग्रेस की महिला-विरोधी मानसिकता का उदाहरण बताते हुए कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस की महिला-विरोधी DNA की सड़ांध और ज्यादा सामने आ रही है।
‘स्वघोषित ‘कका’ ने उगल दी अपनी महिला-विरोधी सोच’
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शादी का झांसा देकर 15 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। 2 साल पहले दीदी की शादी में आए अशोक यादव (21 साल) ने नाबालिग से दोस्ती की। फिर फोन पर ही शादी की बात कही। नाबालिग से कहा कि वो उसके बिना नहीं रह सकता। ऐसा कहकर लड़की को अपने झांसे में लिया।14 दिसंबर को युवक नाबालिग को बहलाकर अपने साथ भगा ले गया। आरोपी नाबालिग को बाइक से जशपुर से झारखंड ले गया। इसके बाद ट्रेन से केरल ले गया। केरल से लौटकर दोनों झारखंड में रुके थे। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग से कई बार संबंध बनाए। पुलिस ने दोनों को झारखंड से बरामद किया है। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है।
15 साल की नाबालिग से शादी का झांसा देकर रेप
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रविवार रात एक व्यापारी से 20 लाख की लूट हुई है। एक आरोपी ने डंडे से व्यापारी का सिर फोड़ दिया। इसके बाद कैश से भरे बैग को लेकर भाग गया। बैग लेकर भागते हुए CCTV कैमरे में कैद हो गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पीड़ित व्यापारी का नाम अनिल अग्रवाल है। अनिल अग्रवाल मोबाइल फोन के डीलर हैं। वारदात को दीपक दास ने अपने साथी रोहित दास के साथ मिलकर अंजाम दिया था। दीपक दास पहले अनिल अग्रवाल के यहां काम करता था।अनिल अग्रवाल ने दीपक दास को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद गुस्से में अनिल अग्रवाल से बदला लेने के लिए दीपक दास ने अपने साथी के साथ साजिश रची। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों से 20 लाख रुपए बरामद कर लिया है।
व्यापारी का सिर फोड़ा, 20 लाख लूटकर भागा
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने एक ट्रक से 12 क्विंटल गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत 6 करोड़ रुपए है। गांजे को 3 तस्कर ओडिशा के बलांगीर जिले से छत्तीसगढ़ के रास्ते UP होते हुए 1700 किलोमीटर दूर राजस्थान ले जा रहे थे, लेकिन CG-UP बॉर्डर पर पकड़े गए।बसंतपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रक में नारियल भूसा भरे थे। भूसे के बीच में गांजे की बोरियां थीं, जिसे टेप से लपेटा गया था। चेकिंग के दौरान आरोपियों ने ट्रक से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तीनों आरोपी UP के रहने वाले हैं।दरअसल, बसंतपुर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह को सोर्स से जानकारी मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में गांजा लोड है, जो छत्तीसगढ़-उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर है। ट्रक में 3 लोग सवार हैं। सोर्स ने ट्रक नंबर RJ 32 GE 0960 भी बताया। सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस एक्टिव हो गई।
6 करोड़ का गांजा जब्त…1700KM का स्मगलिंग रूट
बिना किसी पूर्व सूचना करीब 30 लाख राशन कार्ड हितग्राहियों के नाम काटे जाने को लेकर कांग्रेस ने खाद्य विभाग कार्यालय का घेराव किया।शहर और ग्रामीण कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने सरकार के फैसले को गरीब विरोधी, अमानवीय और जन अधिकारों पर सीधा हमला बताया।प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और खाद्य विभाग कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता घंटों तक धरने पर बैठे रहे। प्रदर्शन का नेतृत्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन और रायपुर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र पप्पू बंजारे ने किया।शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन ने कहा—भाजपा सरकार ई-केवायसी के नाम पर गरीबों को सजा दे रही है। महीनों तक सत्यापन कराने के बाद अचानक राशन कम कर देना पूरी तरह अन्याय है। यह गरीबों के मुंह से निवाला छीनने जैसा है।
राशन कार्ड से नाम काटे जाने पर कांग्रेस का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों ने धान खरीदी केंद्रों में खूब उत्पात मचाया। बंगुरसिया धान खरीदी केंद्र में पिछले 10 दिन में हाथियों ने 76 बोरी धान का नुकसान किया है। हाथियों के धान खाने और धान फेंकने की तस्वीर भी सामने आई है।लगातार नुकसान से परेशान ग्रामीण अब अपने धान की रखवाली में रात 8 बजे के बाद अलर्ट हो जाते है, सुबह 4 बजे तक वहीं रहते है।। वन विभाग की मदद से ग्रामीण 3-4 सदस्य की टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर टॉर्च लेकर खड़े रहते है। वनकर्मी विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि, रायगढ़ वन परिक्षेत्र में 29 हाथियों और 5 हाथियों का दल अलग-अलग दिशा में विचरण कर रहा है। बंगुरसिया इलाके में 3 हाथी ज्यादा एक्टिव है।

