छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और सूरजपुर की डांस की घटनाओं के बाद अब नया डांस का मामला कोरिया जिले से सामने आया है यहाँ फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान रोजगार सहायक फिल्मी गानों पर डांस कर रही डांसरों पर नोट उड़ाते दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वायरल वीडियो में रोजगार सहायक न सिर्फ नोट लुटाते नजर आ रहे हैं, बल्कि डांसरों के साथ ठुमके लगाते हुए दिख रहे है । डांसर्स को 10 लाख देकर बुलाया गया था। डांसर्स पर नोट उड़ाते वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया है।वहीं भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति ‘नाचा’ और ‘गम्मत’ की है। अश्लीलता की नहीं। रोजगार सहायक द्वारा नोट उड़ाना प्रशासनिक शिथिलता का प्रमाण है।
10 लाख में आईं डांसर्स…रोजगार सहायक ने लुटाए नोट
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में रायपुर सेशन कोर्ट ने CBI की लोअर कोर्ट के फैसले को निरस्त कर रिव्यू पिटिशन को मंजूर कर लिया है। रायपुर सेशन कोर्ट ने भूपेश बघेल को नियमित कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं। अब इस केस की दोबारा सुनवाई होगी।CBI की लोअर कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मार्च 2025 में आरोपों से बरी कर दिया था। CBI की विशेष कोर्ट ने सभी धाराएं हटाते हुए कहा था कि, उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है। इस फैसले के खिलाफ सीबीआई ने सेशन कोर्ट में रिव्यू याचिका दाखिल की थी।इसके पहले भूपेश बघेल के बचाव में जबलपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने कोर्ट में दलीलें रखीं थीं। अधिवक्ता मनीष दत्त ने कहा था कि बघेल को झूठे मामले में फंसाया गया।
सेक्स सीडी कांड…भूपेश बघेल की बढ़ी मुश्किलें
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह में शामिल हुए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए स्वयं हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाई और लोगों से सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान रायपुर के पंडरी में आधुनिक लाइसेंस सेंटर भवन का भूमिपूजन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत प्रदेश के 12 नए मार्गों पर 12 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन जागरूकता सबसे अहम है। यातायात नियमों का पालन करके ही लोगों की जान बचाई जा सकती है
सीएम ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए हेलमेट पहनकर चलाई स्कूटी
रायपुर की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी 2026 से पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू हो गई है। रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनने का गौरव भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डॉ.संजीव शुक्ल को मिला। पदभार ग्रहण करते ही पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ल ने आज पहली बैठक ली है। इस बैठक में एडिशनल कमिश्नर, सभी डीसीपी और एसपी शामिल हुए। बैठक में पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ल ने सभी अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिए। साथ ही गांजा, ड्रग्स और चाकूबाजी पर सख्त एक्शन के निर्देश दिए। इसके अलावा ट्रैफिक सिस्टम सुधारने के भी निर्देश दिए। डॉ.संजीव शुक्ल वर्ष 2004 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। उनका चयन वर्ष 1990 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC के माध्यम से हुआ था। उन्होंने रायपुर के दुर्गा कॉलेज से स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई की है।
अपराध पर लगेगी लगाम! सुधरेगा ट्रैफिक सिस्टम,
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में शादीशुदा महिला से तीन साल तक बलात्कार करने वाले आरोपी अमरनाथ यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह मामला 24 जनवरी 2026 को दर्ज किया गया था। यह घटना सनावल थाना क्षेत्र की है।पीड़िता ने सनावल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, वर्ष 2022 की ठंड के महीनों में, शाम लगभग 7-8 बजे जब पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर डबरी (तालाब) की ओर गई थी, तब आरोपी अमरनाथ यादव 28 वर्ष ने उसे पकड़ लिया। आरोपी उसे डबरी के पास ले गया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इस घटना के बाद आरोपी लगातार पीड़िता के साथ गलत काम करता रहा। वह पीड़िता को संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था और धमकी देता था
शादीशुदा महिला से तीन साल तक दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार
आज के डिजिटल दौर में रील बनाना सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सनक बन चुका है। हाथ में मोबाइल आते ही कैमरा ऑन, बैकग्राउंड म्यूज़िक सेट और बस—रील तैयार। लाइक, शेयर और फॉलोअर्स की होड़ में लोग यह भूलते जा रहे हैं कि हर पल कैमरे के लिए नहीं होता। रील बनाने के लिए आज के युवा कुछ ऐसे कर जा रहे हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे कुछ कंटेंट क्रिएटर्स ने वन्दे भारत एक्सप्रेस सिर्फ इसलिए रुकवा दिया। क्योंकि उन्हें अपने सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाना था। ताकि वो इसे इंटरनेट पर उसे पोस्ट करके, वायरल हो सकें। वीडियो में वायरल वीडियो में कुछ युवक रेलवे ट्रैक पर बड़े लकड़ी के लट्ठे रखते दिखते हैं। इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को आपात स्थिति में रोकना पड़ता है।
रील की सनक में लोगों की जान से खिलवाड़!
छतीसगढ़ के राजनांदगांव चिखली चौकी पुलिस ने नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना चिखली चौकी क्षेत्र की है, जहां आरोपी ने बालिका को घर दिखाने के बहाने अपने साथ ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। प्रार्थिया की लिखित शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पति ने अपनी पत्नी को मार डाला। पहले पीटा, फिर गला घोंटा। मौत नहीं हुई तो पैरों से कुचला। बताया जा रहा है कि पत्नी के साथ जहर खाकर सुसाइड करने गया था, लेकिन पत्नी को मारकर खुद जहर नहीं खाया। मृतका का नाम फरहारो आयाम (30) आयाम है, जो मुरका जिड़गी पारा गांव की रहने वाली थी। वहीं मारने वाले पति का नाम राम दिल आयाम उर्फ मिथुन (30) है। मिथुन अपनी बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान था, इसलिए पत्नी के साथ सुसाइड करने का फैसला किया था।पत्नी की हत्या के बाद आरोपी लाश के पास रातभर बैठा रहा। इसके बाद सुबह अपने गांव आ गया। महिला के सिर, चेहरे और गले में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। सिर पर हमला किया था। मर्डर स्पॉट पर खून के छींटे मिले हैं।
पत्नी को पीटा…फिर गला दबाकर मार-डाला
छत्तीसगढ़ रायपुर जिले ले तिल्दा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बसंत पंचमी की शाम मेला देखने गए एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान ग्राम भरुसुदा निवासी अजय यादव के रूप में हुई है,जो मेला देखने आया था। हमलावरों ने अजय पर कई बार चाकू से वार किए। उसके पेट और सीने पर गंभीर घाव थे। ज्यादा खून निकलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत बालक सहित 5 लोगो को गिरफ्तार किया है .ग्राम भुरसुदा में प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दिन रणबोर का मेला भरता है. मेले में गांव के साथ आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में आते हैं. मृतक अजय यादव भी अपने साथियों के साथ मेला देखने गया था. .इसी बीच आरोपी युवको के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया तभी युवको ने उसे घेरकर पास रखे चाकू से उसकी निर्मम हत्या कर दी .
तिल्दा में मड़ई मेले में युवक की चाकू मारकर हत्या.आरोपी जेल गए

