Saturday, January 24, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

मानपुर मोहला अम्बागढ़ चौकी जिला के अंबागढ़ थाना क्षेत्र के एक किसान ने ,खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या, कर ली, मृतक किसान खोमन साहू,सोसायटी में धान नहीं लेने की वजह से परेशान था  किसान के परिजनों ने सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान की मौत की वजह बताया,जानकारी के मुताबिक टोकन कटने के बाद भी भोलापुर सोसायटी के प्रबंधक उसका धान लेने से  मना,कर रहा था खुज्जी की पूर्व विधायक छन्नी साहू मृतक किसान के परिजनों से मिली बाद में ,उसने,कहा प्रदेश सरकार की कथनी करनी में अंतर है ,किसान का धान बेचने के लिए सुसाइटी का चक्कर लगता रहा जब उसका धान नहीं लेने की बात कही तो किसान ने आत्महत्या कर ली ।जबकि किसान को 20 जनवरी का  टोकन मिला था लेकिन 19 तारीख को भौतिक सत्यापन की टीम का उसके पास आया बोले आप धान नही बेच पाओगे
किसान ने लगाई फांसी। केंद्र में धान नहीं लेने के कारण था परेशान

भारत ने न्यूजीलैंड पर इस सीरीज की लगातार दूसरी जीत हासिल की। शुक्रवार को टीम इंडिया ने कीवियों को 7 विकेट से हराया। उसने 209 रन के टारगेट को 15.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।रायपुर के शहीन वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 बॉल पर नाबाद 82 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि ईशान किशन ने 32 बॉल पर 76 रन बनाए। दोनों के बीच 122 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा जीरो और संजू सैमसन 6 रन बनाकर आउट हुए।टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। रचिन रवींद्र ने 44 रन बनाए। भारत से कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। ईशान किशन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82, ईशान किशन ने 76 रन बनाए। दोनों ने 122 रन की साझेदारी की। (फोटो- BCCI) - Dainik Bhaskar
भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

बलौदाबाजार,भाटापारा जिले  के बकुलाही गांव में स्थित रियल स्पंज आयरन प्लांट के भीतर में 22 जनवरी को हुए  ब्लास्ट में बाप-बेटे समेत 6 मजदूरो के जिंदा जल जाने से हुई मौत ने प्लांट प्रबंधन की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है. प्लांट केअंदर  सेफ्टी स्लोगन वाले बोर्ड्स तो लगे हुए थे, लेकिन मजदूरों के लिए कोई सेफ्टी नहीं थी। पता चला है कि मजदूरों की मौत डस्ट सेटलिंग चेंबर से वेट स्क्रबर में गिरने वाली डिपॉजिट डस्ट (गर्म राख) से हुई है।इस दौरान  किल्न चालू रखकर मजूदरों को हैमरिंग के लिए भेजा गया था। यह हादसा कोई मामूली तकनीकी चूक नहीं, बल्कि गंभीर लापरवाही का नतीजा था। बेहद जोखिम भरा काम होने के बावजूद  किल्न को शटडाउन किए बिना ही मजदूरों को अंदर भेज दिया गया। इसी दौरान अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। DSC के भीतर गर्म ऐश मजदूरों के ऊपर गिर पड़ी। मजदूर पास में ही थे। उन्हें भागने तक का मौका नहीं मिला।

लाशें बिछी थीं,फैक्ट्री चलती रही.गंभीर लापरवाही के कारणहादसा
रछत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने में आई पी एस का प्रमोशन किया गया है। ​इस संबंध में पुलिस विभाग ने आदेश भी जारी किया है। जिसमें 2001 बैच में एडीजी बनने वालों में डॉ. आनंद छाबड़ा को आईजी से एडीजी प्रमोट किया गया है। वहीं 2008 बैच में प्रशांत अग्रवाल, मिलना कुर्रे, नीथू कमल और डी श्रवण को आईजी प्रमोट किया गया है।आईपीएस रजनेश सिंह, शशिमोहन सिंह, राजेश अग्रवाल और विजय अग्रवाल समेत 8 अफसरों को प्रमोट करके डीआईजी बना दिया गया है। सलेक्शन ग्रेड मिलने के बाद जिलों में पोस्टेड एसपी का पदनाम बदलकर एसएसपी हो जाएगा। इनमें जितेंद्र शुक्ला, मोहित गर्ग, यशपाल सिंह, अभिषेक पल्लव और भोजराम पटेल हैं। भोजराम इस समय मुंगेली के एसपी है।
छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों का प्रमोशन

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित जिला अस्पताल परिसर के भीतर डॉक्टर्स कॉलोनी में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। आग की भयानक लपटें उठते देख पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के डॉक्टर इसी कॉलोनी में रहते हैं। आगजनी की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया  आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची। सभी के सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। आगजनी में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।आग शॉर्ट सर्किट सेलगने की आशंका जताई जा रही है। आगजनी में कुछ सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया।

रायगढ़ के डॉक्टर्स कॉलोनी में लगी भीषण आग

धमतरी जिले में नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। धमतरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कुल 9 नक्सलियों ने अपने हथियार सहित आत्मसमर्पण कर दिया। यह कार्रवाई रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा की उपस्थिति में हुई। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।आईजी अमरेश मिश्रा ने ताली बजाकर आत्मसमर्पित नक्सलियों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति नक्सलियों को नया जीवन शुरू करने का अवसर प्रदान कर रही है, जिसके चलते लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। आत्मसमर्पण करने वाले इन 9 नक्सलियों पर कुल 47 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनमें दो महिला नक्सली 8-8 लाख रुपये की इनामी और एक पुरुष नक्सली 5 लाख रुपये का इनामी था।

धमतरी में DVCM मेंबर समेत 9 नक्सलियों का सरेंडर

असम से रायपुर लौटे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने SIR को लेकर भाजपा पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में डूबी सरकार लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर रही है। अब हालात ऐसे हैं कि पहले जनता सरकार चुनती थी, लेकिन अब सरकार मतदाता चुन रही है। इसी वजह से खोज-खोज कर मतदाताओं के नाम सूची से काटे जा रहे हैं।भूपेश बघेल ने कहा कि यह प्रक्रिया सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि राजनीतिक मंशा से प्रेरित नजर आती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार साधु-संतों तक का अपमान करने से नहीं चूक रही और लोकतांत्रिक व्यवस्था के मूल सिद्धांतों को ताक पर रखा जा रहा है।

भूपेश बोले- खोज-खोजकर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में युवक ने पहले पत्नी का धारदार हथियार से गला काटा, फिर खुद फंदे से लटककर जान देने की कोशिश की। पत्नी की मौत हो गई है, जबकि पति बेसुध है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला नारायणपुर से सटे गढ़ बेंगाल गांव का है।इनके कमरे से एक लेटर भी मिला है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप है। पति-पत्नी ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे। मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ है। लेटर में लिखा है कि बैंक कर्मियों ने गलत तरीके से ग्राहकों का पैसा निकाला और हमे फंसाया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पत्नी का गला काटकर फंदे से लटका पति:लेटर में लिखा- PNB

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गुरुवार को महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने कोर्ट के आदेश पर घर खाली कराने पहुंची पुलिस और कोर्ट स्टाफ के सामने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। इस घटना में वह बुरी तरह झुलस गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है।। पीड़िता का नाम शबाना निशा उर्फ रानी (37) है। जो पचरीपारा में किराए के मकान में रहती थी। परिजनों के मुताबिक, शबाना चाहती थी कि वह जिस मकान में रह रही है, उसे जमीन मालिक बेच दे, ताकि वह वहीं रह सके।हालांकि मालिक इसके लिए राजी नहीं हुआ। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस और कोर्ट स्टाफ घर खाली कराने पहुंचा। इस दौरान उसने सुसाइड की नीयत से खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में 95% झुलस गई।

महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुद को लगाई आग…95% झुलसी

दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक और पूजा-पाठ के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मां के इलाज के बहाने एक दुकानदार से करीब 13 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक महिला और एक पुरुष आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।यह घटना छावनी थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी निवासी साइकिल दुकान संचालक संजय अठवानी (37 वर्ष) के साथ हुई। संजय ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले दो अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान पर साइकिल देखने के बहाने आए थे। बातचीत के दौरान उन्होंने संजय का मोबाइल नंबर लिया और खुद को ‘राजू’ बताया। यहीं से ठगी की साजिश शुरू हुई।

मां पर बुरी छाया बताकर 13 लाख की ठगी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक पर एक व्यवसायी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगा है। इससे परेशान होकर पीड़ित व्यवसायी ने बिलासपुर आईजी से इसकी शिकायत की। मामले की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।जानकारी के अनुसार, कोतरा रोड क्षेत्र में रहने वाला एक व्यवसायी छोटा टपरी होटल चलाता है। उसने दो अन्य व्यवसायियों के साथ मिलकर एक फेरी वाले से 100 पैकेट राजश्री गुटखा खरीदा था।इसके बाद सिटी कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत ने तीनों व्यवसायियों को थाने बुलाया। उन पर चोरी का गुटखा खरीदने का आरोप लगाया गया और मामले में फंसाने की धमकी दी गई। केस से बचाने के नाम पर प्रधान आरक्षक ने 50 हजार रुपए की मांग की।

हेड कांस्टेबल ने झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments