Thursday, January 15, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ युवक बाइक से हाथियों को भगा रहे हैं, लेकिन बाद में हाथी पलटकर उन्हें दौड़ाते हुए दिख रहा है। जब यह घटना वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंची, और टीम युवकों की पहचान कर रही है। यह मामला कापू वन परिक्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात धरमजयगढ़ के जंगल से होकर एक हाथी कापू वन परिक्षेत्र के गोलाबुड़ा बीट की ओर चला गया।जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो वे उसे भगाने के लिए पहुंचे। इस दौरान कुछ युवक हाथी को बाइक से दौड़ाने लगे, जबकि ग्रामीण उन्हें ऐसा करने से रोक रहे थे।कुछ ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो रहा है। इसी बीच हाथी कुछ दूर जाकर पीछे मुड़ गया और बाइक सवार युवकों का पीछा करने लगा।

रायगढ़ में हाथी ने बाइक सवार को दौड़ाया; VIDEO

जशपुर जिले के थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह, रैनीडांड में हुई लाखों की चोरी का जशपुरपुलिस ने खुलासा करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगद, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और एक लग्जरी हैरियर कार समेत कुल लगभग 51 लाख 82 हजार 300 रुपये कीमत का माल जब्त किया है।मामले की खास बात यह है कि इस बड़ी चोरी की साजिश किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि घर की ही भतीजी ने अपने बॉयफ्रेंड और साथियों के साथ मिलकर रची थी। आईफोन खरीदने के लालच से शुरू हुआ यह सिलसिला धीरे-धीरे लाखों की चोरी तक पहुंच गया।

DTO की भतीजी ने घर से चुराए 5 करोड़ बॉयफ्रेंड संग होटल में मिली

राजस्थान के जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यह हादसा दमन और दीव के नंबर वाली ऑडी कार से हुआ है. इस दुर्घटना में 14 लोगघायल बताए जा रहे हैं. तेज रफ्तार ऑडी कार डिवाइडर से टकराकर बेकाबू हो गई. कार ने कई ठेलों को उड़ा दिया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आठ घायलों का जयपुरिया  हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है जबकि चार का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच कर रही है. .

जयपुर में ऑडी का कहर, तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला,

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण दिलाने के बहाने तीन लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि जिले के सारा गांव थाना क्षेत्र के निवासी किसान राजकुमार शर्मा (46 सालसे 42 लाख 78 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ्तार कर एक स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 22 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।उन्होंने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में शर्मा की शिकायत के आधार पर साहू और एक अन्य व्यक्ति गौतम राठौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

जांजगीर चांपा जिले में धोखाधड़ी के मामले में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने शुक्रवार को बालोद जिले में देश की पहली पांच दिवसीय राष्ट्रीय ‘रोवर-रेंजर जंबूरी’ का उद्घाटन किया और कहा कि यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान, युवा नेतृत्व एवं राष्ट्रीय एकता के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।राज्यपाल ने कहा कि ऐसे आयोजन सांस्कृतिक समझ और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करते हैं तथा राष्ट्रीय स्तर की ‘जंबूरी’ की मेजबानी करना राज्य के लिए गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स’ की जंबूरी (एक सम्मिलन कार्यक्रम) एक ‘उल्लेखनीय मील का पत्थर’ है, जिसने विभिन्न क्षेत्रों, भाषाओं और संस्कृतियों के युवाओं को एक मंच पर लाया है और वे एक भारत, श्रेष्ठ भारत, युवा भारत के ध्येयवाक्य पर आगे बढ़ेंगे।

छत्तीसगढ़ के बालोद में पहली राष्ट्रीय ‘रोवर-रेंजर जंबूरी’ शुरू

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम काराडेगा पटेलपारा में  एक पति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी गिरधारी पैकरा ने अपनी पत्नी डिजेश्वरी पैकरा 24 साल की लोहे की फुंकनी, परसूल और रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद, आरोपी गिरधारी पैकरा ने साक्ष्य छुपाने और घटना को आत्महत्या का रूप देने के इरादे से अपनी पत्नी के शव को फंदे पर लटका दिया। उसने पुलिस को भी यही झूठी जानकारी दी कि उसकी पत्नी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने शव की जांच के बाद हत्या का संदेह जताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गिरधारी पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

चिकन न बनाने की सजा मौत: पत्नी ने किया इनकार

⁠छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 63 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इनमें 18 महिला नक्सली भी शामिल है। कुल 36 नक्सलियों पर 1 करोड़ 19 लाख रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित है। इनमें नक्सली दंपती 8-8 लाख रुपए के इनामी हैं।सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से 7 पर 8 लाख रुपए, 7 अन्य पर 5 लाख रुपए, 8 पर 2 लाख रुपए और ग्यारह पर 1 लाख रुपए का इनाम था। सरेंडर करने वालों में तीन और नक्सली भी थे, जिन पर 50 हजार रुपए का इनाम था।इनमें से एक पाकलू उर्फ रैनू, DVCM (डिविजनल कमेटी) की कालाहांडी एरिया कमेटी का सेक्रेटरी था। साथ ही छात्र संगठन के अध्यक्ष मोहन ने भी अपने हथियार डाल दिए हैं। सरेंडर नक्सलियों ने कहा कि हिंसा के रास्ते में कुछ नहीं रखा है। मुख्यधारा से जुड़कर जीवन यापन करेंगे।दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने बताया कि, सरकार की पुनर्वास नीति के तहत इन सभी नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है

दंतेवाड़ा में 1.19 करोड़ के इनामी 63 नक्सलियों का सरेंडर:                                                                   रायपुर पुलिस ने शुक्रवार को 50 लाख 35 हजार रुपए कैश के साथ 4 सटोरियों को पकड़ा है। चारों आरोपी ऑनलाइन सट्टा खिलाने और बेटिंग साइट्स की ID बेचने का काम करते थे। साथ ही पुलिस ने सटोरियों से जब्त बैंक खातों में करोड़ों रूपए होल्ड करा दिया है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, आरोपियों में खम्हारडीह निवासी रितेश गोविंदानी 32साल, मौदहापारा निवासी मोहम्मद अख्तर (32), डीडी नगर निवासी विक्रम राजकोरी (32) और पुरानी बस्ती निवासी सागर पिंजानी (30) शामिल हैं। पुलिस अब सट्टा खेलने वाले और ID खरीदने वालों की भी तलाश कर रही है।दरअसल, रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि 4 आरोपी कार में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। सूचना मिलते ही शहर के सिंधु भवन पार्किंग के पास पुलिस की टीम पहुंची। आरोपी बेटिंग साइट्स की मास्टर ID के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।

रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 सटोरिए पकड़ाए:

राजनांदगांव जिले के सुंदरा स्थित छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज के मेस में छात्रों को परोसे गए खाने में मेंढक मिलने का मामला सामने आया है। घटना 7 जनवरी की है। रात के समय स्टूडेंट मेस में डिनर करने पहुंचे थे, तभी एक स्टूडेंट के खाने की थाली से मरा हुआ मेंढक निकला।। बताया जा रहा है कि मूंग की दाल में मेंढक पूरा पक गया था। शिकायत के बाद फूड एवं सेफ्टी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि थाली में परोसे गए चावल में इल्ली-कीड़ा भी मरा पड़ा था, मेस में साफ सफाई की कमी थी और ज्यादातर अनाज एक्सपायरी डेट का इस्तेमाल हो रहा था।छात्रों की शिकायत के बाद फूड एवं सेफ्टी विभाग ने मेस का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान मेस में कई एक्सपायरी खाद्य सामग्री भी पाई गई।

डेंटल कॉलेज मेस के खाने में निकला मरा मेंढक

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार कार मुरुम लोड हाईवा से टकरा गई। हादसे में कार सवार युवक-युवती की मौत हो गई। वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगाने की वजह से कार बेकाबू हो गई। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।मृतकों की पहचान हिमांशु राठौर (22) और अंशु चंद्रा (21) के रूप में की गई है। दोनों जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाले थे। शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। हादसे का LIVE वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गाड़ी फिल्मी स्टाइल में यू-टर्न होकर हाईवा से टकराकर आगे बढ़ती नजर आ रही है।दरअसल, शराब पार्टी के बाद जांजगीर के रहने वाले हिमांशु राठौर, अंशु चंद्रा, आनंद चंद्रा और नीरज दुबे कोरबा पासिंग कार से घूमने के लिए निकले थे। रात साढ़े 11 बजे उनकी कार नूतन चौक के पास पहुंची थी। कार काफी तेज रफ्तार में थी। हाईवा से टकरा गई।

हाईवा-कार की टक्कर…2 की मौत का LIVE VIDEO
‘छत्तीसगढ़ में सत्तासीन बीजेपी के भीतर, स्काउट-एंड-गाइड के पहले रोवर रेजर जंबूरी आयोजन से पहले कमीशन, अहम, वर्चस्व, गुटबाजी, करप्शन जैसे आरोप लगे, लेकिन इस सियासी घमासान के बीच जंबूरी आयोजन, तय तारीख 9 जनवरी से शुरू हो गया। आयोजन की शुरूआत के लिए पहुंचे, नेशनल स्काउट एंड गाइड के अध्यक्ष अनिल जैन ने इस पूरे विवाद पर कहा कि, राज्य के नियम साफ हैं कि, राज्य का स्कूल शिक्षा मंत्री ही राज्य स्काउट-गाइड का पदेन अध्यक्ष होता है। अब गजेन्द्र यादव  शिक्षा मंत्री हैं तो वही अध्यक्ष हुए, अग्रवाल ने पदेन अध्यक्ष रहते हुए समिति से मंजूरी ली, लेकिन वो इलेक्टेड अध्यक्ष नहीं हैं जो हमेशा रहेंगे, कोर्ट तो कोई भी जा सकता है।दरअसल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल..उन्हें छग स्काउट-गाइड परिषद के अध्यक्ष पद से हटाए जाने को हाईकोर्ट से चैलेंज कर चुके हैं। अग्रवाल ने दावा किया कि, अगर मुझे हटाए बिना अध्यक्ष की नियुक्ति होगी तो कोर्ट जाऊंगा।
जिसको जाना है..जाए’,जंबूरी का ‘लंका कांड’!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments