नए साल की पहली रात देशभर में उत्साह और उमंग के माहौल में डूबी है.रायपुर, बिलासपुर ,भिलाई, दुर्ग, रायगढ़ धमतरी ,राजनाद्गाव और तिल्दा नेवरा समेत बड़े शहरों में लोगों ने सड़कों, क्लबों, होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का स्वागत किया.छत्तीसगढ़ में जाते हुए साल को लोगों ने नाच-गाकर विदाई दी। साथ ही करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज देने का सिलसिला शुरू हो गया है। रायपुर के अलग-अलग होटलों और क्लबों न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया है।आतिशबाज़ी, संगीत और पार्टियों के बीच हर जगह जश्न का नज़ारा दिखा.रात 12 बजते ही नया साल शुरू हो गया,दुर्ग-बिलासपुर में DJ की धुन पर थिरकते लोग एक दुसरे को न्यू इयर की बधाई देकर आतिशबाजी करते म्यूजिक और डांस में झूमते जश्न में डूबे रहे ,कई लोगो ने नए साल का जश्न मंदिरों भजन कीर्तन करते हुए मनाया ,,तिल्दा नेवरा में बड़े गुरु द्वारा में वाहगुरू का सुमरन कर लोगो ने नए साल का स्वागत किया ..

राजधानी रायपुर के साथ पुरे छत्तीसगढ़ में नए साल का जश्न
नए साल के जश्न के बीच गुढ़ियारी थाना क्षेत्र इलाके में हुए सड़क हादसे में दोपहिया सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजन शिकायत लेकर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि हादसे के बावजूद अब तक जिम्मेदार वाहन और आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है ..हादसे में हुई इस मौत के बाद महल्ले में मातम फैल गया है .आज साहव का पोस्त्मर्तम होने के बाद शव को परिजनों को सौपा जाएगा
न्यू-ईयर जश्न के बीच सड़क हादसे में एक की मौत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन रायपुर में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उनमे एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया कि 23 जनवरी से रायपुर महानगरीय पुलिस जिला में पुलिस आयुक्त प्रणाली को लागू किया जाएगा।मंत्रिपरिषद ने निर्णय लिया है कि उसना मिलिंग पर प्रोत्साहन राशि 20 रू. प्रति क्विंटल से बढ़ाकर की गई 40 रू. प्रति क्विंटल, सभी मिलरों के लिए प्रोत्साहन राशि की पात्रता हेतु अब न्यूनतम 03 माह की जगह न्यूनतम 02 माह की मिलिंग करनी होगीमंत्रिपरिषद ने राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 20 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित 9वें ऑटो एक्सपो के दौरान बिकने वाले वाहनों पर लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कमिश्नर प्रणाली,
धमतरी में आज सियासी विरोध का एक अनोखा और चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। जहां सिटी कोतवाली थाना के ठीक सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस का पुतला दहन किया। हैरानी की बात यह रही कि पुतला जलता रहा और सामने मौजूद पुलिस पूरे घटनाक्रम की मूक दर्शक बनी रही।यह मामला धमतरी की सिटी कोतवाली थाना परिसर के सामने की हैं। जहां कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाज़ी करते हुए जिला पुलिस का पुतला लेकर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में पुतला दहन किया। कांग्रेस का आरोप है कि जब भी कांग्रेस किसी मुद्दे को लेकर पुतला दहन करती है तो पुलिस प्रशासन पूरी ताकत झोंक देता है और किसी भी हाल में पुतला जलाने से रोक देता है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह सख़्ती सभी दलों पर एक जैसी लागू नहीं होती।
धमतरी में कोतवाली थाना के सामने ही फूंका पुलिस का पुतला,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर के सोनपैरी में असंग देव कबीर आश्रम में बुधवार को विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में हिन्दू सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। मंडल स्तर पर यह आयोजन हो रहे हैं। संघ की स्थापना का शताब्दी वर्ष उत्सव नहीं बल्कि राष्ट्र और समाज कार्य को और गति देने का अवसर है। हम केवल संकट पर ही चर्चा नहीं करते हैं बल्कि समाधान पर भी अपनी बात रखते हैं क्योंकि यदि हम ठीक रहेंगे तो किसी संकट का असर नहीं होगा। आज बांग्लादेश समेत विश्व में जिस प्रकार चुनौती हैं। ऐसे में बंटने नहीं संगठित होने का समय है। उन्होंने कहा कि देश में जब भी कोई आपदा आ जाए तो सबसे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक खड़ा मिलेगा।
भागवत बोले- ये बंटने का नहीं संगठित होने का समय,
नए साल के पहले दिन आज एक जनवरी को कबीरधाम जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देते हुए स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत 146 करोड़ रुपए की लागत से भोरमदेव कॉरिडोर का भूमिपूजन होगा। इस प्रोजेक्ट के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम विष्णुदेव साय, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय आवासन व शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरूण साव, विजय शर्मा समेत राज्य सरकार के अन्य मंत्री शामिल होंगे।इस आयोजन की तैयारी जारी हैं। भोरमदेव में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के तैयारी का आईजी अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर गोपाल वर्मा, एसपी धर्मेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। आईजी ने भोरमदेव कार्यक्रम स्थल पर की जा रही समस्त प्रशासनिक, सुरक्षा का जायजा लिया।
कबीरधाम में एक जनवरी को आ रहे केंद्रीय पर्यटन मंत्री और सीएम
कोरबा में सर्पदंश से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। घटना के बाद तहसीलदार ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला करतला थाना क्षेत्र के ग्राम बोतली के आश्रित ग्राम टेंगरमार का है।जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय राधिका मांझी मंगलवार दोपहर खाना खाने के बाद घर के आंगन में बाथरूम जा रही थी। इसी दौरान अचानक उनका पैर एक सांप पर पड़ गया। सांप ने राधिका को एक नहीं, बल्कि तीन जगह डसा।राधिका की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। सांप झाड़ियों में छिप गया।परिजन राधिका को तत्काल करतला स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। हालांकि, हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान राधिका की मौत हो गई।
कोरबा में गर्भवती महिला को जहरीला सांप ने डसा, मौत
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में आबकारी विभाग ने ट्रांसपोर्टर के गोदाम से 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। अंग्रेजी शराब की खेप हरियाणा से नए साल में खपाने के लिए मंगाई गई थी।मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्टर का नाम सौरभ सिंह (34साल है। सौरभ अंबिकापुर से लगे कांतिप्रकाशपुर का रहने वाला है। आबकारी टीम आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके पहले भी ट्रांसपोर्टर को पुलिस ने इसी मामले में गिरफ्तार किया था।दरअसल, सौरभ सिंह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। अंबिकापुर से लगे कांतिप्रकाशपुर में उसका गोदाम है। जहां से वह अवैध तरीके से कारोबार को संचालित करता था। हरियाणा और दूसरे राज्य से शराब मांगता और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था।
आबकारी विभाग ने पकड़ी 40 लाख की अवैध शराब
तिल्दा नेवरा में खुलेआम चल रहे सट्टे के विरोध में अब कांग्रेस खुलकर सड़क पर उतरेगी. कांग्रेस के रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने तिल्दा में चल रहे खुलेआम सट्टे को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है ,उन्होंने कहा कि रेलवे और ब्रिज के नीचेखुले आम चल रहे सट्टे से स्पष्ट हो गया है कि यह सब कुछ पुलिस के सहमति से हो रहा है. लाखों रुपए रुपयों के होने वाले इस सट्टे में लोग बर्बाद हो रहे हैं. शहर में सट्टा इस कदर चलता है कि पट्टी लिखने वाली जगह पर मेले जैसा माहौल रहता है ,,उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि सट्टे को तत्काल बंद कराए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करे अन्यथा कांग्रेस खुलकर विरोध कर थाने का घेराव करेगी..बंजारे ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि तिल्दा पुलिस सट्टा-जुआ को अपराध नहीं मानती है. या फिर कहा जाए की पुलिस ने सट्टा खिलाने वालों को अघोषित लाइसेंस दे रखा है..
तिल्दा में सट्टे के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

