Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में ED ने एक और सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट दाखिल किया है। ईडी की जांच में सामने आया है कि 2019 से 2023 के बीच आबकारी विभाग में एक संगठित आपराधिक सिंडिकेट ने राज्य की शराब नीति को अपने फायदे के लिए तोड़-मरोड़ कर लागू किया।ईडी के मुताबिक, घोटाले से करीब 2 हजार 883 करोड़ रुपए की अपराध आय (POC) अर्जित की गई। सिंडिकेट में अनिल टुटेजा, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, अनवर ढेबर, अरुण पति त्रिपाठी, कवासी लखमा, चैतन्य बघेल, सौम्या चौरसिया और निरंजन दास शामिल हैं।यह पूरा नेटवर्क अवैध कमीशन, बिना हिसाब की शराब बिक्री और लाइसेंस के जरिए वसूली पर आधारित था। ईडी की ताजा चार्जशीट में 59 नए आरोपियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही अब तक इस मामले में कुल 81 आरोपी बनाए जा चुके हैं।

शराब घोटाला…4 तरीके से की गई थी अवैध कमाई

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक हेडमास्टर ने स्कूल में खाना बनाने वाली सहायिका को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर सेक्स की डिमांड की है। गांव की अन्य महिलाओं ने भी आरोप लगाया है कि हेडमास्टर बीरबल यादव (48) ने उन्हें पत्नी बनाकर रखने की बात कही। अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए संबंध बनाने कहा।सहायिका से सेक्स की डिमांड करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पूरे गांव वाले आक्रोशित है। उन्होंने आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला कुसमी विकासखंड के ग्राम बैरडीह-आसनपानी स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। वहीं आरोपी हेडमास्टर ने सफाई दी है कि वह पेशाब कर रहा था।

हेडमास्टर ने महिला को प्राइवेट-पार्ट दिखाकर सेक्स की डिमांड की

रायपुर रेलवे स्टेशन पर OHE (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) ब्रेकडाउन के कारण यातायात बाधित हो गई  इससे 4 ट्रेनें भगत की कोठी, लिंक एक्सप्रेस, नौतनवा और एक पैसेंजर ट्रेन प्रभावित हुईं और घंटों तक स्टेशन पर  खड़ी रही । स्टेशन पर अंधेरा होने और ट्रेनें खड़ी होने के कारण यात्री काफी परेशान  हुए ।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते इलेक्ट्रिक लाइन बाधित हने के कारण , हावड़ा–मुंबई मार्ग पर परिचालन प्रभावित हुआ। समस्या को जल्द ठीक करने के लिए तकनीकी टीम को मौके पर बुलाया गया तब जाकर ललाइन चालू हो पाई ,इस बीच यात्रियों से रेलवे प्रशासन धैर्य रखने की अपील करता रहा ।OHE ब्रेकडाउन होने से ट्रेनें जहां हैं वहीं रुक जाती हैं।इलेक्ट्रिक इंजन को बिजली मिलना बंद हो जाता है। ट्रैक पर खड़ी ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाती।पीछे आने वाली ट्रेनों की लाइन लग जाती है।

रायपुर रेलवे स्टेशन पर OHE ब्रेकडाउन.. 4 ट्रेनें घंटो प्रभावित रही 
महाराजा अग्रसेन और भगवान झूलेलाल पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में  जेल में बंद जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल पर रायपुर  पुलिस ने  ने एक बार फिर कार्रवाई की है। अब तेलीबांधा और सिविल लाइन थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। इससे पहले देवेंद्र नगर थाने में दर्ज मामले में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, लिस के अनुसार महाराजा अग्रसेन और भगवान झूलेलाल पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में अमित बघेल के खिलाफ अलग-अलग थानों में प्रकरण दर्ज हैं। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में दर्ज मामले में उन्हें 31 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं तेलीबांधा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र से जुड़े मामलों में उनकी पेशी 12 जनवरी को निर्धारित की गई है।
तेलीबांधा और सिविल लाइन पुलिस ने अमित बघेल को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक प्रॉपर्टी डीलर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे वो हवा में 10 फीट उछल कर दूर जा गिरा। हादसे में प्रापर्टी डीलर बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। घटना दो दिन पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।दरअसल, उसलापुर प्रकृति विहार निवासी रवि सिंह ठाकुर (39साल प्रॉपर्टी डीलर है। वह रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इस दौरान वो अपने मित्र से मोबाइल पर बातचीत कर पैदल जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रॉपर्टी डीलर उछलकर दूर जा गिरा, जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

कार की टक्कर से हवा में उछलकर गिरा प्रापर्टी-डीलर

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कर्ज बढ़ने पर रायपुर के पति-पत्नी ने यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीख लिया। 500, 200 और 100 रुपए के नकली नोट छापकर साप्ताहिक बाजार में छोटे व्यापारियों के खपाने लगे। किसी को शक न हो, इसके लिए नोटों पर मिट्टी तक लगा देते थे। जिससे वे पुराने और चलन के नोट लगे। इस तरह बाजार में कई नकली नोट खपा दिए गए।नोटों की खराब प्रिंट क्वालिटी और छूने में अलग एहसास से व्यापारी सतर्क हो गए। मार्केट में हल्ला भी हो गया। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। जिसके बाद पुलिस ने बाजार में ही दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने 1.70 लाख रुपए से ज्यादा के नकली नोट, कलर फोटो कॉपी प्रिंटर और पेपर बरामद किया है। मामला रानीतराई थाना क्षेत्र का है।

कर्ज बढ़ने पर यूट्यूब से नकली नोट छापना सीखा

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई। 3 नाबालिग सहित 7 आरोपियों ने चाकू गोदकर युवक को मार डाला। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है। युवक का नाम परमेश्वर यदू 22साल है, जो ग्राम सेमरिया का रहने वाला था। शनिवार-रविवार दरम्यानी रात वह अपने दोस्तों के साथ गांव में गुरुघासी दास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम से लौट रहा था। इस दौरान आरोपी गली में गाली-गलौज कर रहे थे।जब परमेश्वर और उसके दोस्तों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने “तुम लोग कौन होते हो मना करने वाले” कहते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। सीने-पेट पर गंभीर चोट लगने से परमेश्वर की मौत हो गई। जबकि अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जारी है।

गाली देने से मना करने पर युवक को मार-डाला

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शराब के लिए पैसे न देने पर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपी ने धारदार हथियार से उसका गला रेतने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।पीड़ित का नाम मंगलूराम यादव 45साल है। जो ग्राम बेहराडीह का रहने वाला है। 29 दिसंबर की शाम करीब 4:30 बजे वह तालाब की ओर से लौट रहा था। इस दौरान पड़ोसी ओमप्रकाश यादव ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे।मंगलूराम के मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर ओमप्रकाश ने चाकू निकालकर मंगलूराम के गले पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मंगलूराम को गंभीर चोट लगी और बहुत ज्यादा खून बह गया।पुलिस ने  घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

शराब के पैसे नहीं देने पर गला रेता

बलौदाबाजार में देर रात हुए एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। तेलासी गांव के पास एक हाईवा ने सड़क किनारे खड़ी क्रूजर गाड़ी को टक्कर मार दी, गाड़ी में 11 लोग सवार थे।घटना बीती रात करीब 2 बजे की है। हाईवा रेत लेने चिखली घाट की ओर जा रही थी।मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सभी एक ही परिवार के थे, गिधपुरी के तेलासी गांव के रहने वाले थे। परिवार की एक बीमार बेटी का झाड़-फूंक कराने जा रहे थे।घायलों ने बताया कि वे अपनी 17 साल की बेटी सुषमा कमल की तबीयत खराब होने के कारण खपरी गांव में एक बैगा (झाड़-फूंक करने वाले) के पास जा रहे थे। तभी एक हाईवा ने पीछे से खड़ी क्रूजर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रूजर सड़क से उतरकर खेत में जा पलटी।

बलौदाबाजार में हाईवा ने खड़ी-क्रूजर को मारी टक्कर, 2 मौत
कबीरधाम जिले में मंगलवार को कवर्धा बस स्टैंड में जमकर लाठी डंडे चले। घटना में एक पक्ष के दो लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह मंत्री पर कटाक्ष किया है।बताया जा रहा है कि बस स्टैंड परिसर में सुदर्शन नामक व्यक्ति सुलभ शौचालय गए थे। इसी दौरान कुछ नशेड़ियों ने उनकी जेब में रखे पैसे छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर नशेड़ियों ने अपने साथियों को बुला लिया और डंडे व रॉड से चार लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।इस घटना में सुदर्शन के हाथ में गंभीर चोट आई है। पीड़ित पक्ष ने सिटी कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
CG: बस स्टैंड में जमकर चले लाठी-डंडा,

संत समाज रायपुर महानगर ने सनातन धर्म के नाम पर ढोंग फैला रहे कुशालपुर रायपुर निवासी अमनदत्त ठाकुर उर्फ स्वामी अभिरामदास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संत समाज ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि निष्काशन की मांग को लेकर वृंदावन स्थित मलूकपीठ के पीठाधीश्वर से भेंट कर उसकी ओर से किये जा रहे धर्म विरोधी और अंधविश्वास फैलाने वाली हरकतों की जानकारी दी गई है।समाज ने प्रशासन से मांग है कि उसके ट्रस्ट को बंद करते हुए इसके यूट्यूब चैनल ‘आध्यात्मिक विरासत’ चैनल को ब्लाक कर दोषी ट्रस्ट के सदस्यों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाये।

‘कन्याएं यूटरस निकलवा दें’: छत्तीसगढ़ संत समाज ने ढोंगी बाबा अमनदत्त के खिलाफ खोला मोर्चा,
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments