सिमगा -ऑपरेशन विश्वास” के तहत सिमगा पुलिस ने जुआ, सट्टा खिलने एव खलने वालो के खिलाफ कार्रवाई लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा ग्राम दरचुरा भांठा खार में जुआ खेलते हुए 5 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया जुआरियों सके पास से पुलिस ने नगदी 19हजार 40 रुपए एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है।
पकड़े गए जुआरी ,,लोचन राम साहू उम्र 44 साल निवासी अशोक नगर गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर
राजकुमार धृतलहरे उम्र 30 साल निवासी ग्राम मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा
टेकराम पात्रे उम्र 24 साल निवासी ग्राम नवागांव थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा
भाग सिंह कोसले उम्र 42 साल निवासी नवागांव थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा
धनसिंग साहू उम्र 42 साल निवासी वार्ड नंबर 06 किरीतपुर थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा के विरुद्ध छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

