तिल्दा नेवरा-छत्तीसगढ़ सरकार में छात्राओं के लिए चल रही सरस्वती साइकिल योजना से शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतभावा की छात्राएं लाभान्वित हुई। सरस्वती साईकिल योजनांतर्गत प्रचार्य जे.पी धीरज शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा ने ने 31 छात्राओं को साईकिल प्रदान की,श्री वर्मा ने कहा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है।
सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने 5 जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है। प्राचार्य जे.पी धीरज ने बताया कि सतभावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्राम सतभावा सहित चापा,मोहगांव खपरी खुर्द, मोहदी,भैंसा सहित 8 किलोमीटर दायरे से बच्चिया पढ़ने आती हैं, साइकिल मिलने से उन्हें अब स्कूल आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती छवि साहू,अध्यक्ष केपी पटेल,नीलिमा सोनी,महेश्वरी वर्मा,दुर्गा वर्मा एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे। प्राचार्य जेपी धीरज ने बताया कि सद्भाव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सद्भाव सहित चंपा मोहगांव खपरी खुर्द मोदी भैंसा के 8 किलोमीटर दायरे से बच्चियों पढ़ने आती हैं साइकिल मिलने से उन्हें अब स्कूल आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी