तिल्दा नेवरा -तिल्दा थाना क्षेत्र ग्राम कोनारी चौक के पास सड़क किनारे एक खेत में गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सुबह कुछ ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे। इस दौरान खेत में एक युवक का शव देखा।
जाकर लोगों को जानकारी दी। इसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। खबर मिलने पर पुलिसभी मौके पर पहंच गई , पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।
मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। बावजूद हर एंगल से मामले की जाँच की जा रही है .मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।

