भाटापारा-छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है. जिले के निपानिया के पास बकुलाही में रियल इस्पात पावर प्लांट में बॉयलर के फटने से ६से ज्यादा मजदूरों के मौत की खबर है, वहीं कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल मजदूरों को कंपनी के एंबुलेंस से पास के अस्पताल भेजा गया है, बताया जाता है कि कई मजदूर अभी भी मलबे में दबे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है.
घटना सुबह की है. बताया जाता है कि जब मजदूर प्लांट में काम कर रहे थे अचानक बॉयलर ब्लास्ट हो गया. उसके बाद वहां काम कर रहे हैं मजदूरों में अफरा -तफरी मच गई. इस हादसे में 6 मजदूरों के मौत की खबर है, फिलहाल प्रबंधन की ओर से कोई भी अधिकारी सामने नहीं आया है,

विस्फोट प्लांट के भीतर सुबह के वक्त हुआ। इसके कारण प्लांट की एक इकाई को भारी नुकसान पहुंचा है और घटनास्थल पर मलबे का बड़ा ढेर जमा हो गया है।
विस्फोट प्लांट के भीतर सुबह के वक्त हुआ। इसके कारण प्लांट की एक इकाई को भारी नुकसान पहुंचा है और घटनास्थल पर मलबे का बड़ा ढेर जमा हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान की जारी है। शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि प्लांट में धमाका किसी तकनीकी खराबी या दबाव के कारण हुआ है। फिलहाल टीम जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस घटना पर संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य तेज करने और पूरी तरह से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

