Tuesday, January 13, 2026
Homeछत्तीसगढ़राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम नरेंद्र मोदी विचार मंच का सराहनीय कदम, गौ- माता को...

राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम नरेंद्र मोदी विचार मंच का सराहनीय कदम, गौ- माता को भोजन कराने बाटे जा रहे है स्टील के थाल 

तिल्दा नेवरा -शहर के युवा उद्योगपति गौ सेवक राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल के नेतृत्व में गायों को भोजन, व चारा खिलाने के लिए कराने के लिए स्टील के थाल बाटे जा रहे हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर लोग घर का बच्चा हुआ खाना या सब्जियों के छिलके घर के दरवाजे के बाहर या कोटने में रख देते हैं. ऐसे में कभी-कभी कई घुमंतू जानवर आकर कोटने में मुंह मारते हैं. लेकिन जब हम सम्मान के साथ गौ माता को जब हम खिलाने के लिए थाली में परोस कर देंगे तो गौ माता को साफ सुथरा भोजन खाने को मिलेगा..

श्री अग्रवाल ने थाली बांटने की शुरुआत अपने राइस मिल के वर्करो के बीच बाटकर की. इस मौके पर राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश महासचिव दास जी साहू मोहन साहू पूनम देवांगन शब्बीर भाई विशेष रूप से उपस्थित थे.घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि पहले दौर में 1200 थालियां ग्राम कोहका. देवरा तुलसी और आसपास के गांव में बाटी जाएगी. उसके बाद और थालिया बाटी जाएगी..

उन्होंने कहा कि हर दिन गाय माता सड़कों पर प्लास्टिक खाते हुए दिख जाती हैं…और हम सोच लेते हैं कि एक दिन हरी सब्जी खिला देने से सब ठीक हो जाएगा…पर सच ये है — एक दिन का नहीं, सबके सहयोग से हर दिन का प्रयास ही बदलाव लाएगा। अगर हर इंसान रोज़ थोड़ा-थोड़ा योगदान दे,तो कोई भी गाय माता भूख या प्लास्टिक के कारण दर्द में नहीं रहेगी। सेवा अकेले की नहीं होती, ये सबके दिलों से जुड़ी जिम्मेदारी है।

संस्था के महासचिव दास साहू ने कहा कि सरकार भले दंभ भरती है कि हम गौ माता की रक्षा करने में कोई कसर नही छोड़ते उनके खिलाने व गौठानो रखने बात की जाती है .लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी गौ माता भूखी है .सडको  उनकी मौत हो रही है ..खाली थाल बांटने से गौ माता का पेट नहीं भरेगा लेकिन हमारा मकसद यह है कि जब लोगों को थाल सामने दिखेगा तो निश्चित रूप से वे गौ माता के लिए कुछ ना कुछ खाने का जरुर इंतजाम कर थाल में परोसकर  खिलाएगा. दास साहू ने सभी से अपील कर गौ माता की रक्षा के लिए आगे आने की बात कही है .उन्होंने कहा कि हम इंसान है और हमारा कर्तव्य है कि हम इस बात का ध्यान दें कि बेजुबा गौ माता भूखी ना रहे. उन्होंने कहा कि 2 महीने के अंदर 5000 से अधिक थाल बांटे जाएंगे. थाल देते समय लोगों से गौ माता के लिए कुछ ना कुछ थाल में खिलाने  के संकल्प भी लिया जाएगा ..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments