रायपुरः छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुई पत्रकार मुकेश चंद्रकार की निर्मम हत्या ने लोगों के साथ मीडिया जगत में दहशत भर दी है…। वहीं इस वारदात में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का नाम सामने आने पर प्रदेश मुखिया ने बड़ा निशाना साधा है..। न्यूज एजेंसी से वार्ता के दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान ने नफरत बेचने के आरोप लगाया । इसके साथ ही उन्होंने पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या को जघन्य घटना बताते हुए कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार के सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बेचा जा रहा है….। पिछले दिनों में जितनी भी वारदात हुई हैं, चाहें वो बलौदाबाजार या सूरजपुर में हों, हर जगह कांग्रेस का कोई ना कोई व्यक्ति शामिल है….। पत्रकार की हत्या में जो ठेकेदार है वो कांग्रेस का कार्यकर्ता है।
इसके पहले भी सीएम साय ने पत्रकार की हत्या मामले में तीखा बयान दिया था उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा…..। मामले की गंभीरता को समझते हुए सीएम ने आईपीएस मयंक गुर्जर की लीडरशिप में 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है…। यह टीम साइंटिफिक और टेक्निकल सबूत के आधार पर जांच कर रही है अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैऔर मुख्य आरोपी ठेकेदार के बैंक अकाउंट को सील किया गया हैसाथ ही ठेकेदार के अवैध कब्जे को भी हटाया गया है।
इस घटना के साथ रविवार की सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ की घटना में भी सीएम का बयान सामने आया है…। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ पर कहा कि हमारे जवान बड़ी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं इस मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हुए हैं…। हम अपने जवानों को सैल्यूट करते हैं हालांकि, इस मुठभेड़ में हमारा एक जवान भी शहीद हुआ है उनके प्रति संवेदना है,,। भगवान से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।