महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई. महाराष्ट्र में एक चरण तो झारखंड में दो फेज में वोटिंग होगी. जानिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का पूरा शेड्यूल.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल
- गैजेट नोटिफिकेशन: 22/10/2024 (एक फेज में चुनाव होंगे)
- नॉमिनेशन की अंतिम तिथि : 29/10/2024
- नामांकन की जांच : 30/10/2024
- नामांकन वापसी की अंतिम तिथि: 04/11/2024
- मतदान की तारीख : 20/11/2024
- चुनाव परिणाम : 23/11/2024
नई दिल्ली
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का आज यानी मंगलवार से शंखनाद हो गया. महाराष्ट्र और झारखंड में कब चुनाव होंगे, इसका इंतजार भी खत्म हो गया. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान होगा. वहीं, झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा. चुनाव आयोग की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयोग ने दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विधानसभा चुनावों का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरा चुनावी कार्यक्रम बताया. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही कुछ सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान हुआ. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है. चुनाव आयोग की पीसी के साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो हो गया. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया. चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों के लिए चुनावी कार्यक्रम जारी किया. चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक चरण तो झारखंड में दो चरण में चुनाव होंगे. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. वहीं, झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर तो दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड चुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को आएंगे.
वायनाड में कब होगी वोटिंग?
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. वायनाड सीट राहुल गांधी की वजह से खाली हुई है. राहुल गांधी ने रायबरेली की सीट रखी है. इसकी वजह से वायनाड की सीट खाली हुई है.