Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़मंदिरों में दर्शन और पूजन पाठ के साथ हुई नए वर्ष की...

मंदिरों में दर्शन और पूजन पाठ के साथ हुई नए वर्ष की शुरुआत ;पर्यटन स्थल सोमनाथ ,नेवरा गार्डन में उमड़ी भीड़ 

तिल्दा नेवरा-नव वर्ष की शुरुआत गुरुवार को उत्साह और उमंग के साथ हुई. लोगों ने नए वर्ष की शुरुआत भगवान के दर्शन और पूजन पाठ के साथ प्रारंभ की.सुबह से शाम तक मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही  इसी के साथ दर्शनीय और पर्यटन स्थलों पर भीड़ देखी गई. गार्डन भी बच्चों की किलकारियों से गूंजते रहे .. पिकनिक का दौर पूरे हफ्ते भर तक चलेगा नए साल के दिन कई जगह भंडारे भी हुए..बड़े गुरु द्वारा में नए साल के आगमन को लेकर वाहगुरू का सिमरन किया गया .

नया साल नई उम्मीद और आशा लेकर आता है. जो यह विश्वास जगाता है कि, नया साल पिछले साल से बेहतर होगा और जो काम पिछले साल पूरे नहीं हो सके वह इस साल पूरे होंगे और सफलता हर हाल में मिलेगी .यही वजह है कि नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोग मंदिरों से भगवान के दर्शन के साथ करते हैं, यहा भगवान के सामने सिर झुकाकर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना करते हैं और पूरे मनोयोग से मेहनत का संकल्प धारण करते हैं।

गुरुवार सुबह से यह सिलसिला शुरू हो गया था, जो पूरे दिन जारी रहा .नूतन वर्ष अभिनंदन की स्वागत बेला में जहां एक दूसरे को लोग बधाई देते दिखे वही आनंद लुफ्त उठाने के लिए परिवार के साथ धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों पर पिकनिक मनाने में व्यस्त रहे  . तिल्दा के सोमनाथ के पवित्र संगम स्थल के तट के ऊपर बने भगवान शिव जी के दिव्या शिवलिंग का लोगों ने दर्शन किया और बच्चों के साथ दिनभर पिकनिक मनाया.. लोगो ने नौका विहार का  भी आनद लिया .सेंचुरी सीमेंट और तिल्दा नगर पालिका के गार्डन में दिन भर लोगो की भीड़ रही. खासकर बच्चों की किलकारियों  दोनों गार्डन गुंजायमान होते रहे।

नेवरा में स्थित खाटू श्याम मंदिर .महामाया मंदिर और राधा-कृष्ण मंदिर में दर्शनार्थियों का ताँता लगा रहा. तिल्दा शहर के बड़े सिंधी गुरुद्वारा में नए साल का स्वागत वाहेगुरू सिमरन कर किया गया ..जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई, इस मौके पर मुंबई से सत्संग का सीधा प्रसारण भी हुआ .वाहेगुरु सेवा समिति के दीपक निहचलानी, मनोज विरानी ने बताया कि वाहेगुरु समिति के सदस्य हर साल नए साल का स्वागत वाहेगुरु के सिमरन से करते हैं। यहां भंडारे का भी आयोजन किया गया.
पिकनिक का चलेगा दौर  झूले भी झुलेगे

ग्रामीण अंचलों के लोगों का कहना है कि नए साल का पहला दिन खुशियां मनाने का दिन है .ताकि पूरा साल जीवन में आनंद हो, आनंद रहे, और किसी प्रकार का गम जीवन में ना रहे .इसके लिए लोगों नेपहले से ही दर्शनीय और पर्यटन स्थलों पर जाकर पिकनिक मनाने और मस्ती करने की योजना तैयार कर ली थी. साथ ही झूले झूलले के साथ मनपसंद खाने को भी तैयारी कर रखी थी .. गुरुवारको जगह – जगह- हुए भंडारे में लोगों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया संकट मोचन हनुमान मंदिर नेवरा, और बस स्टैंड के पास के मंदिर में भगवान की महा आरती की गई.  इस मौके पर पंडितों ने सभी लोगो को नए वर्ष की बधाइयां देकर प्रसाद का वितरण किया ,भैरवगढ़ धाम में मेले जैसा माहोल रहा

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments