तिल्दा नेवरा अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र बैकुंठ के कर्मचारियों के बीच प्रतिवर्ष होने वाली रात्रि कालीन क्रिकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ,प्रतियोगिता का उद्घाटन ई आर हैड उदय लाल,श्रीष जैन व एस के मोहापात्रा,अश्वनी सिंह,विनय जैन के द्वारा विधिवत किया गया।इस प्रतियोगिता में संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों की छह टीम बनाई गई है. इस क्रिकेट मैच मे हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को ई आर विभाग के द्वारा ड्रेस कोड के रूप सभी टीमों के खिलाड़ियों को अलग-अलग कलर के टी शर्ट मुहैय्या कराया गया है।
अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के मैदान में आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 15 दिनों तक चलेगी।प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद पहला मैच टीपीपी और पीपी के बीच के बीच खेला गया, इस मैच में टीपीपी ने जीत दर्ज कर अपना खाता खोला । जबकि दूसरा मैच पीएम और माइंस के बीच खेला गया इस मैच में माइंस की टीम विजेता घोषित की गई.. मंगलवार को पहला मैच कीलन और सीएम के बीच खेला गया, वहीं दूसरा मैच टीपीपी और आर एम के बीच खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे संयंत्र के मैदान में जब प्रतिभागी ड्रेस कोड में उतरे तो मैदान की रौनक बढ़ गई,मैदान में उतरी टीम को देखकर ऐसा लग रहा था मानो इंटरनेशनल मैच हो रही है , दर्शकों ने मैदान में उतरी टीमों का तालियां बजाकर स्वागत किया।