Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़बीए, बीकाम, बीएससी की पूरक परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 31 जुलाई...

बीए, बीकाम, बीएससी की पूरक परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाओं के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बीए, बीकाम, बीएससी, बीसीए, बीपीई जैसे पाठ्यक्रमों में पूरक की पात्रता रखने वाले छात्र-छात्राएं 31 जुलाई तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। वहीं एक से छह अगस्त तक अभ्यर्थी 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन सर सकते हैं। बीए, बीकाम के लिए पूरक परीक्षा की शुल्क 820 रूपये, बीएससी, बीसीए के लिए 1,075 और बीपीई के लिए 1,120 रूपये निर्धारित की गई है। पूरक परीक्षाएं अगस्त में होगी, विश्वविद्यालय प्रबंधन पूरक परीक्षाओं के लिए जल्द समय सारणी जारी करेगा।

रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा एक मार्च से शुरू होकर मई तक चली थी।वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे पिछले दिनों जारी किए गए थे। इस बार बीए, बीकाम, बीएससी, बीसीए सहित अन्य कक्षाओं का परीक्षा परिणाम बहुत कमजोर आया है।खासकर ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में बड़ी संख्या में छात्रों को पूरक की पात्रता मिली है। इसलिए इस बार पूरक परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या अधिक होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments