छत्तीसगढ़ के PHE मंत्री गुरु रुद्रकुमार के द्वारा अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटने का एक वीडियो शेयर किया है’ इस वीडियो के शेयर होने के बाद से सियासी बवाल मच गया है ,जिसे लेकर सियासी बवाल मचा है। जारी किए गाए वीडियो में मंत्री अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आमतौर पर किसी भी केक को चाकू से काटा जाता है, लेकिन मंत्री के हाथों में तलवार दिखाई दे रही है, जिस पर केक लगा हुआ है। मंत्री का ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। कुछ महीने पहले बिलासपुर में ऐसा करने पर पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बीजेपी बोली-मंत्रियों पर संविधान लागू नहीं होता
बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि छत्तीसगढ़ में नियम,कानून और संविधान कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर लागू नहीं होता और मंत्री पर तो विशेष रूप से नहीं होता, क्योंकि पिछले साल भी मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने अपना जन्मदिन ऐसे ही तलवार से केक काटकर सेलिब्रेट किया था। जबकि दूसरी तरफ आम लोग अगर ऐसा करते हैं, तब तुरंत उन पर कार्रवाई होती है। एक ही राज्य में आम और खास पर अलग-अलग कानून समझ से परे है।
श्रीवास ने कहा कि मंत्री अपने जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में सवाल संबंधित जिले के एसपी से होनी चाहिए कि उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। 23 जुलाई को मंत्री के समर्थकों ने बंगले में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया और फिर पूरे दिन के वीडियो को रुद्रकुमार ने अपने ट्वीटर अकाउंट में शेयर कर समर्थकों को धन्यवाद दिया है। मगर केक काटने के लिए हाथ में रखे तलवार पर विपक्ष की नजर पड़ी। जिसे लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं।
2 साल पहले मंत्री गुरु रुद्र कुमार का जन्मदिन मनाने रायपुर और आसपास के इलाके से कार्यकर्ता उनके निवास पहुंचे थे। उस दौरान भी मंत्री ने एक के बाद एक कई केक तलवार से ही काटे थे। उस समय भी बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा था।