छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य कई इलाकों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा हैं। रायपुर और आस-पास के इलाकों में आए दिन लूट, चाकूबाजी, हत्या और मारपीट जैसी गंभीर वारदातों को अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर अंजाम दिया जा रहा है। लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ के बीच एक बार फिर राजधानी रायपुर में गैंगवार हुआ है । इस गैंगवार में एक युवक की हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके में रविवार देर रात गैंगवार हुआ है इस गैंगवार के दौरान चाकूबाजी भी हुई। इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक का इलाज जारी है। दरअसल, पुराने रंजिश के चलते ये गैंगवार हुआ हैं।
इस विवाद में चाकूबाजी हुई और चाकूबाजी में दो युवक आदित्य कुर्रे और अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान आदित्य कुर्रे की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अभय का इलाज जारी है। इस वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार हो गए बाद में मुखबिरों की मदद से चार आरोपियों को पकड़ा है। वारदात में शामिल एक आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
चाकूबाजी की घटना के बाद स्थानीय लोग गली में पहुंचे तो पूरी गली लहुलुहान दिखी। घटनास्थल पर पुलिस को चप्पल, सिगरेट का पैकेट और संघर्ष के निशान मिले है। तेलीबांधा पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
घटना की जांच कर रहे तेलीबांधा निरीक्षक ने बताया, कि चाकूबाजी में एक युवक की मौत हुई, वहीं दूसरा युवक घायल हुआ है। तकनीकी जांच और मुखबिरों की मदद से चार आरोपियों को पकड़ा है। वारदात में शामिल एक आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

