चिरमिरी- कोरबा में कई खदाने बंद हो गई है. यह संपति देश की संपति है. जब देश की संपति थी तो रोजगार मिलता था.अब सेठ आपका वेतन तय कर रहे हैं. आज ठेकेदारी सिस्टम के द्वारा मजदूरों का शोषण हो रहा है.कई लोगों को जमीन के बदले मुआवजा नहीं मिला.आपको संविधान ने हक दिया था.कांग्रेस ने लोगों के लिए काम किया.यहां के लोगों को कोई सुविधा नहीं मिली.बीजेपी में दो तरह के नेता है.एक जो सबसे भ्रष्ट नेता है उनको पार्टी में शामिल कर दिया गया. दूसरे नेता जो सिर्फ हवा में बात करते हैं. कांग्रेस जनता की सेवा करने वाले नेताओं को आगे बढ़ाती है.उक्त बाते गुरुवार (2 मई) को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरबा लोकसभा के चिरमिरी में जनसभा को संबोधित करते कही।
प्रियंका का यह दूसरा दौरा है, इससे पहले दूसरे चरण के प्रचार के लिए उन्होंने राजनांदगांव और कांकेर में चुनाव प्रचार किया था।छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से महत्वपूर्ण मानी जा रही कोरबा लोक सभा से कांग्रेस ने फिर से सांसद ज्योत्सना महंत पर ही भरोसा जताया है.वही भाजपा ने सरोज पण्डे को टिकिट दिया है ,
प्रियंका गांधी ने कहा कि यह पूरा इलाका काफी सुंदर है. मेरी दादी कहती थीं कि आदिवासियों भाई-बहनों ने हमेशा प्रकृति का सम्मान किया है.यह राम कुमार दुबे की भी जन्मभूमि है.यह आपकी जमीन के महापुरुष हैं सभी ने अपनी भूमिका निभाई.यहां प्रदेश के कई इलाके से लोग आए और खदानों में उन्हें रोजगार मिला.सभी ने अपनी धरती के लिए मेहनत की.बच्चों के भविष्य के लिए सभी ने मेहनत की है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि भूपेश बघेल ने प्रदेश को आगे बढ़ने की काफी कोशिश की, इस वजह से उन पर काफी प्रहार हुआ.दिल्ली ने भी सभी ने छत्तीसगढ़ के बारे में देखा औऱ सुना. यह बात बीजेपी को पसंद नहीं आई. बीजेपी की राजनीति कुछ अलग है. चिरमिरी में सबसे पुराना कोयला खदान है. खदान के राष्ट्रीयकरण का काम इंदिराजी ने किया था. आज देश में मजदूर विरोधी राजनीति चल रही है. बीजेपी के नेता देश की खुशहाली की बात करते हैं, लेकिन ये आपकी बात नहीं करते.
उन्होंने कहा ऐसा पहली बार हुआ कि दो-दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया। उनमें एक आदिवासी हैं। उनकी पत्नी सामने हैं, क्या भाषण देती हैं, लड़ रही हैं। ये है आदिवासी शान।
मोदी जी खुद को बहुत ईमानदार बताते हैं, लेकिन ईमानदारी से आपके काम की बात नहीं कर सकते, पर ये नहीं बता सकते कि कितने रोजगार दिए, कितने स्कूल खोले, कितने अस्पताल बनाए, सेना के जवानों के लिए क्या किया इसे ईमानदारी से नहीं कह सकते हैं।ये कहते हैं कि सबसे ईमानदार हैं, लेकिन सबसे बड़ी भ्रष्टाचार की स्कीम मोदी जी इस देश में लाए। क्या थी वह स्कीम?, जो भी चंदा देगा, उसका नाम गुप्त रहेगा।
जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए। तब उन्होंने कहा कि, हमने क्या स्कीम बनाई पारदर्शिता लाए, लेकिन आपने नहीं किया, कोर्ट के आदेश पर हुआ।
आपने बड़े-बड़े मित्रों से लिया। कैसे लिया, पहले छापा मारा, फिर चंदा लिया, जांच बंद। गुजरात में पुल गिर गया, सैकड़ों लोग बह गए, उस कंपनी से चंदा लिया, जांच बंद। कोविड का टीका लगा, उसका सर्टिफिकेट मिलता था, उसमें मोदी जी की फोटो होती थी, अब लगवाओ, फोटो नहीं मिलेगी।
अब रिपोर्ट आई है कि टीका लगवाकर कुछ लोग मर गए।उनमें से कुछ यहां भाषण दे रहे हैं, भगवान न करे कुछ हो। कुछ जिम करते मर गए। उनसे भी चंदा लिया।
इनके राज्य में महिलाओं पर अत्याचार होता है
प्रियंका ने कहा- महिलाएं पहले अपने परिवार, बच्चों की खुशी देखती हैं, फिर अपनी देखती हैं।जब मैं बच्चों की परवरिश की बात करती हूं तो आपके बच्चों की सिर्फ नहीं, बल्कि देश के बच्चों की बात करती हूं। ये देश के भविष्य की बात है।
हाथरस में महिला को जलाकर मार दिया। मोदी जी, योगी जी ने पलक तक नहीं झपकाई।उन्नाव में भी यही हुआ, कुछ नहीं छोड़ा उसके घर में, क्योंकि आरोपी भाजपा से जुड़ा था। उस महिला को जला दिया, उसके खेत भी जला दिया, लेकिन भाजपा के नेताओं ने एक शब्द नहीं बोला।जो जहां-जहां अत्याचार कर रहा है, उसे बचा रहे हैं।जो मैडल लाईं, ओलंपिक जाती हैं, वे गांव-गांव से आती हैं। जब मेडल लाईं, तो चाय पिलाई। जब वही महिलाएं सड़क पर उतरीं और कहा कि आपके एक नेता ने अत्याचार किया है, हमें बचाओ तो मोदी जी नहीं सुनते हैं।
उसने मुझसे कहा कि मैं अगर मैडल लाऊंगी तो मोदी जी मेरी बात सुनेंगे। अब वो इतनी मायूस थी कि देश और सरकार उसकी बात नहीं सुन रहे हैं। प्रधानमंत्री के पास उसके लिए 5 मिनट नहीं है।इसकी बजाय पूरी सरकार उस शख्स को बचाने में लगी थी, जिसने अत्याचार किया, क्योंकि राजनीतिक तौर पर उससे मदद हो रही थी।
जब आपको कुछ देने की बात करते हैं तो 5 किलो राशन देने को कहते हैं।नार्थ ईस्ट में कहते हैं 1200 रुपए देंगे। इससे क्या होगा? क्या आपका बच्चा भविष्य बना पाएगा।अगर मैं बोलूं कि ये लोग 5 किलो राशन, और ये लोग रोजगार तो क्या लोगे? रोजगार आपको आत्मसम्मान देगा, आपको चलने का रास्ता दिखाएगा, आगे बढ़ाएगा। जबकि ये 5 किलो राशन देकर आपको अपने पर निर्भर बनाना चाहते हैं।
इनको बोलो कि रोजगार दें। मोदी जी सामने आते हैं तो पूछो इनसे कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया? इन्होंने क्या किया? आपसे रोजगार छीना, आपकी जमीन छीनी, आपका खाना छीना।जागरूक बन जाओ, नहीं तो आपका ही नहीं, बल्कि पूरे देश का भविष्य संकट में आएगा। अपने बच्चों का सोचो, अगर रोजगार नहीं होगा तो क्या करेंगे?हम महिलाओं को 1200 रुपए नहीं, एक लाख रुपए सालाना देंगे।