जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 11वीं के एक छात्र ने पांच पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने सुसाइड नोट में स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षक पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया और चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। फिलहाल, पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
स्कूल बदलने के बाद भी था परेशान मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मुलमुला थाना क्षेत्र के आरसमेटा गांव का है। मृतक छात्र 11वीं की परीक्षा में फेल हो गया था, जिसके बाद उसने अपना स्कूल बदल लिया था। बताया जा रहा है कि फेल होने के बाद से छात्र मानसिक रूप से परेशान रहता था और आखिर में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के कमरे से जो पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, उसमें उसने अपनी मौत के लिए पुराने स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षक को जिम्मेदार ठहराया है।
छात्र की मौत के बाद पूरे गांव में शोक और गुस्से का माहौल बन गया। परिजनों ने दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। फ़िलहाल पुलिस ने अब सुसाइड नोट के आधार पर जाँच शुरू कर दी है।

