तिल्दा नेवरा .शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व. रामचंद भिखावानी की पत्नी श्रीमति शांति देवी भीखवानी का गुरुवार को निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 1 बजे उनके निवास स्थान से निकाली जाएगी.
उनका अतिम संस्कार सार्वजनिक सिंधी मुक्तिधाम में किया जाएगा । वे सुरेशकुमार भिखवानी दिलीप भिखवानी की माता एवं राजकुमार भिखवानी ,विजय भिखवानी की बड़ी माँ तथा योगेश एवं यश भिखवानी की दादी थी ..

