- हैदराबाद में एक युवती ने नशे की हालत में बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया है।
- युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
- युवती अपने कुछ अन्य साथियों के साथ कार चला रही थी और वह नशे में थी।
हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक युवती ने नशे की हालत में बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया है। युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक युवती अपने कुछ अन्य साथियों के साथ कार चला रही थी और वह नशे में थी। जब वे केपीएचबी क्षेत्र में पहुंचीं, तो उनकी कार एक दोपहिया वाहन से टकरा गई। दोपहिया वाहन चालक ने तुरंत ट्रैफिक पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह नशे में धुत महिला चालक को रोका और कार को जब्त कर लिया।
पुलिस की टीम ने महिला चालक का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया, तो उसका ब्लड अल्कोहल लेवल 212 पाया गया। महिला चालक के इस स्तर तक नशे में होने ने राहगीरों को चौंका दिया। मौके पर मौजूद लोग महिला चालक पर गुस्सा जाहिर करते हुए दिखे।