Friday, March 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़धमतरी में सड़क किनारे दिखा तेंदुआ :कार सवारों ने बनाया वीडियो

धमतरी में सड़क किनारे दिखा तेंदुआ :कार सवारों ने बनाया वीडियो

धमतरी-छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी इलाके में एक बार फिर से तेंदुआ विचरण करते देखा गया है सड़क पार करते समय कर सवार लोगों ने तेंदुए को अपने कमरे में कैद कर वायरल कर देने के बाद लोग दहशत में आ गए हैं

धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में एक तेंदुआ जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। तेंदुए को सड़क किनारे घूमते देख  कार में सवार यात्रियों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।तेंदुए के अचानक सड़क पर आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय की स्थिति है।

आपको बता दे  धमतरी जिले  का नगरी इलाका क्षेत्र वन से घिरा हुआ है। यहां जंगल इलाके में जंगली जानवर बड़ी संख्या में है। नगरी क्षेत्र में तेंदुआ, भालू सहित अन्य वन्यप्राणी दिखाई देते रहते है। आए दिन वन्यप्राणियों के द्वारा लोगों के ऊपर हमला करने की घटना भी सामने आते रहती है।इस इलाके में रहने वाले और राहगीर शाम होते ही दहशत में आना जाना करते हैं।लेकिन तेदुए को सड़क पर देखे जाने के बाद अब लोग पूरी तरह से दहशत में आ गाए है ..

ऐसा मन जा रहा है तेंदुआ शिकार के तलाश में जंगल से बाहर आया था। सड़क किनारे तेंदुआ दिखाई देने के बाद वन विभाग ने लोगों को रात में सावधानी के साथ सफर करने की अपील की है। ताकि किसी तरह की जनहानि न हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments