तिल्दा नेवरा
तिल्दा नेवरा पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि तिल्दा कोटा मुख्य मार्ग पर कोटा टैंक के पासअक व्यक्ति थैला में मादक पदार्थ गांजा रखकर विक्रय हेतु ग्राहक तलाश रहा है . खबर मिलते हि पुलिस मौके पर पहुंची और घेरा बंदी कर विधिवत् कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुये तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक थैले के अंदर रखा 820 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 30000/रू को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा पुलिस द्वारा धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट कायम किया गया। आरोपी कपील दास मानिकपुरी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल रायपुर में दाखिल किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में क्षेत्र में आपरेशन ‘‘निश्चय‘‘चलाया जा रहा है .इसी कड़ी में निरीक्षक रमाकान्त तिवारी थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में एएसआई शंकर लाल वर्मा, जितेन्द्र सोनी, विजेन्द्र निराला किरण वर्मा के द्वारा सफल कार्यवाही किया गया।
‘‘ तिल्दा पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वर्ष 2025 में तिल्दा नेवरा पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुये एन.डी.पी.एस. के 13 प्रकरण दर्ज कर 14 आरोपियो को गिरफ्तार कर कुल 37 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है। इसी तरह आबकारी एक्ट के तहत् कुल 85 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 188 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है। यह कार्यवाही तिल्दा नेवरा पुलिस के द्वारा लगातार जारी है।‘‘

