Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बाबा गुरु घासीदास जयंती

तिल्दा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बाबा गुरु घासीदास जयंती

तिल्दा नेवरा

तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती नगर पालिका गार्डन के पास  स्थित सतनामी समाज के गुरु द्वारा में  धूमधाम के साथ मनाई गई ..इस अवसर पर सतनामी समाज के गुरु बालदास साहेब की उपस्थिति में मंत्री टंकराम वर्मा.मंत्री खुशवंत गुरु ने बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना कर पवित्र जेट खंभ पर पालो चढाया.. और विशेष आरती की. इस अवसर पर  शानदार पंथी नृत्य प्रस्तुत किया गया पश्चात गुरुद्वारे से विशाल सम्मान शोभा यात्रा निकाली गई..

इस अवसर पर बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहब ने गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए समाज के हित में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने गुरु घासीदास बाबा के जीवन विचारों और आदर्श पर प्रकाश डाला  .मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा  गुरु घासीदास ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और सभी को सच के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने मनखे मनखे एक समान के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान हैं.  उन्होंने बताया गुरु घासीदास का जन्म 18 दिसंबर 1756 में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी गांव में हुआ था. इसलिए हर साल 18 दिसंबर का दिन गुरु घासीदास जयंती के तौर पर मनाया जाता है.

मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा  गुरु घासीदास बाबा आज किसी एक वर्ग या फिर समाज के नहीं रह गए हैं. बल्कि सभी समाज के लिए हैं.बाबा की जयंती कार्यक्रम में सभी धर्मों और जातियों के लोग शामिल हुए हैं. गुरु घासीदास बाबा का संदेश छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में फैल रहा है.  श्री वर्मा ने कहा गुरु घासीदास बाबा ने समाज को सामान्य सद्भाव और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी बाबा के विचार आज भी सामाजिक एकता भाईचारे और समरसत्ता को सुदृढ़ करते हैं. उन्होंने प्रदेश की सुख समृद्धि खुशहाल और जन कल्याण की कामना करते हुए जयंती की सभी को शुभकामनाए दी ..

सतनामी समाज के गुरु बालदास साहेब ने कहा कि बाबा का संदेश “मनखे-मनखे एक समान” भारत भूमि का शाश्वत और सनातन चिंतन है। इसी चिंतन में विश्व का कल्याण निहित है। गुरु बालदास जी ने कहा गुरु घासी दास, जो कि समाज सुधारक और संत थे, ने अपनी शिक्षाओं से छत्तीसगढ़ के समाज में समरसता और समानता की अलख जगाई थी। गुरू घासीदास सर्व मानव समाज के लिए प्रेरणादायक है।

इसके पहले जयंती में शामिल होने पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब. राजा गुरु बाल दास साहब का जोरदार स्वागत किया गया.. गुरु बाल दास साहेब के साथ गुरु माता भी पहुंची थी

कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल अंजय शुक्ला पूर्व अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु दरिया महेश अग्रवाल भाजपा के जिला मंत्री विकास कोटवानई , भाजपा नेता समाजसेवी घनश्याम अग्रवाल.जिला पंचायत सदस्य स्वाति वर्मा धर्मेंद्र डहरिया,राजकुमार गेनडरे ,अनिल शर्मा .रानी सौरभ जैन. जीतू माधवानी .सुधा पाण्डेय,सौरभ जैन.पवन अग्रवाल एवं सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments