तिल्दा नेवरा के दुर्गा बाड़ा गरबा महोत्सव के दुसरे दिन गरबा महोत्सव 2024 में मां अंबे की आराधना के साथ खुशियों के दीप एक बार फिर से जगमगा उठे , दुर्गा बाड़ा में चल रहे गरबा महोत्सव में संस्कृत का आनंद लेने के लिए हजारों भक्त गरबा देखने और माता रानी का दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं ,साथ दिवसीय गरबा महोत्सव की दूसरे दिन हजारों भक्त गरबा के महासंगम का हिस्सा बने . अंधेरा होते ही ग्राउंड की रंग-बिरंगी रोशनी के बीच लोगों का उत्साह नजर आ रहा है। सभी एक साथ मैदान पर गरबा कर रहे हैं। रात 10 बजे पारंपरिक गरबे की शुरुआत महाआरती से हुई। लोग छत्तीसगढ़ी,गुजराती, राजस्थानी, भोजपुरी और बॉलीवुड गानों एवं माता के भजनों परपर ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं।
सार्वजनिक दुर्गा उत्सव दुर्गा बाड़ा गरबा महोत्सव-2024 में 12 हजार स्क्वायर फीट के एरिया में बड़ी संख्या में लोग एक साथ डांडिया और गरबा की धुन पर थिरक रहे हैं। गरबा महोत्सव में 40X26 फीट का बड़ा स्टेज बनाया गया है। महोत्सव में पहली बार वर्ल्ड क्लास साउंड सिस्टम लगाया गया है। इससे ग्राउंड के किसी भी कोने में खड़े होने पर हाई क्वालिटी साउंड सुनाई दे रहा है।
गरबा फोटो अपनी मोबाईल में इस बार गरबा ग्राउंड पर हुए गरबा को देखने यूट्यूब में vcn taimes सर्च कर सब्सक्राइब करें, क्लिक कर ,लाइव वीडियोज और फोटो देखे .यदि आपके पास कोई फोटो है तो तत्काल 9300 688 639 पर व्हाट्सएप करें