छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। झोलाछाप डॉक्टर ने क्लीनिक बुलाकर नाबालिग से रेप किया। इसके बाद अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे धमकाने लगा। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, 16 साल की नाबालिग लड़की कोनी इलाके के पौंसरा में एक क्लीनिक में इलाज कराने गई थी। संदीप लास्कर (26 साल) झोलाछाप डॉक्टर है, जो गांव में ही क्लीनिक चलाता है। उसने लड़की से पहले दोस्ती की। इसके बाद उसके साथ प्यार करने की बात कही और उससे शादी करने का वादा किया। इस दौरान दोनों मिलते-जुलते और बात करते रहे।
इस बीच झोलाछाप डॉक्टर ने लड़की को अपने क्लीनिक में मिलने बुलाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की के मना करने पर उसने उसके साथ शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद उसने अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी।
संदीप लास्कर नाबालिग को ब्लैकमेल कर फिर से लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा। बाद में जब लड़की ने शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद लड़की ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। फिर परिजन के साथ शिकायत करने थाने पहुंची।
टीआई नवीन देवांगन ने बताया कि आरोपी संदीप लास्कर इस घटना के बाद से फरार था। केस दर्ज करने के बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। उसके गांव पौंसरा के साथ ही जलसो सेमरताल सहित आसपास के गांव में उसकी पतासाजी की। लेकिन, वो नहीं मिला। रविवार को आरापी अपने गांव आया था, इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।