रायपुर, 22 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की जाएगी, जिसके तहत शहर के 21 पुलिस थाने नयी व्यवस्था के तहत सीधे काम करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में राज्य के गृह विभाग ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी की थी और यह 23 जनवरी से लागू होगी।
अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही रायपुर के मौजूदा पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रणाली से पुलिसिंग के आयुक्त प्रणाली में बदल जाएगा।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली शुरू करने की घोषणा की थी।
उन्होंने बताया कि नयी व्यवस्था के लिए, रायपुर जिले को दो पुलिस जिलों – रायपुर शहरी और रायपुर ग्रामीण में पुनर्गठित किया गया है।अधिकारी ने बताया कि आयुक्त प्रणाली के तहत, रायपुर शहरी में पुलिसिंग की जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त, रायपुर शहरी नामक अधिकारी के पास होगी, जो पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) रैंक का होगा।
अधिसूचना के अनुसार रायपुर शहरी पुलिस जिले में 21 पुलिस थाने शामिल होंगे, जिनमें सिविल लाइंस, देवेंद्र नगर, तेलीबांधा, कोतवाली, गंज, मौदहापारा, गोल बाजार, पुरानी बस्ती, डीडी नगर, अमानाका, आजाद चौक, सरस्वती नगर, कबीर नगर, राजेंद्र नगर, मुजगहन, टिकरापारा, उरला (बिरगांव नगर निगम की सीमा के बाहर के गांवों को छोड़कर), खमतराई, गुढ़ियारी, पंडरी और खम्हारडीह शामिल हैं।

