रायपुर: छत्तीसगढ़ में कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीय वार्षिक परीक्षा 2026 को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने पूरी गाइडलाइन जारी कर दी है. इस बार यह परीक्षा सिर्फ एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं रहेगी, बल्कि इसे प्रशासनिक सख्ती, तकनीकी निगरानी और जवाबदेही के साथ आयोजित किया जाएगा.
परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए हर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संचालन समिति बनाई गई है. इस समिति में डाइट प्राचार्य, सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक और विभिन्न स्तर के प्राचार्य एवं प्रधान पाठक शामिल होंगे. यह समिति पूरे जिले में परीक्षा संचालन, निगरानी और समन्वय की जिम्मेदारी संभालेगी.

छत्तीसगढ़ में 5वीं 8वीं की केंद्रीय परीक्षा का टाइम टेबल
इस बार कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीय परीक्षा के लिए राज्य के सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं सीबीएसई और आईसीएसई से जुड़े स्कूल इस व्यवस्था से बाहर रहेंगे. संस्कृत और मदरसा बोर्ड से जुड़े विषयों के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की गई है ताकि पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा हो सके.
परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए हर परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति पास के दूसरे स्कूल से की जाएगी. इनकी नियुक्ति विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर जिला स्तरीय संचालन समिति द्वारा की जाएगी. इससे स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह की गड़बड़ी या पक्षपात की संभावना को कम किया जा सकेगा.
परीक्षा की सबसे संवेदनशील कड़ी यानी प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर इस बार बेहद सख्त व्यवस्था की गई है. सभी प्रश्नपत्र पहले संकुल स्तर पर पहुंचेंगे, जहां से संकुल प्राचार्य उन्हें सीलबंद पेटी में संबंधित थाने में जमा करेंगे. परीक्षा वाले दिन वही सीलबंद पैकेट थाना से लाकर परीक्षा शुरू होने के ठीक एक घंटे पहले केंद्राध्यक्ष को सौंपा जाएगा.
अगर किसी कारणवश गलत दिन का प्रश्नपत्र खुल जाता है तो उसे तुरंत सील कर थाना में वापस जमा कराया जाएगा और इसकी सूचना तत्काल विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दी जाएगी. ऐसी स्थिति में उसी दिन की परीक्षा आवश्यकता अनुसार फोटो कॉपी कराकर कराई जाएगी, ताकि परीक्षा की गोपनीयता और समय-सारिणी प्रभावित न हो.
15 अप्रैल तक जांच, 30 अप्रैल को रिजल्ट
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 अप्रैल 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद 25 अप्रैल तक स्कूलों को अंकसूचियां भेज दी जाएंगी और 30 अप्रैल 2026 को राज्य स्तर पर एक साथ परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा.
फेल होने वालों को भी मिलेगा दूसरा मौका
जो विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होंगे, उन्हें पूरक परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा.पूरक परीक्षा का आयोजन 1 जून 2026 से किया जाएगा. यदि कोई छात्र पूरक परीक्षा में भी सफल नहीं होता है, तब भी उसे कक्षा उन्नति का लाभ दिया जाएगा.
लापरवाही पर तय है सख्त कार्रवाई
शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा संचालन या मूल्यांकन में किसी भी स्तर पर लापरवाही, गड़बड़ी या गोपनीयता भंग होने की स्थिति में संबंधित शिक्षक या अधिकारी के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
कुल मिलाकर इस बार 5वीं और 8वीं की केंद्रीय परीक्षा को लेकर सरकार ने ऐसा सिस्टम खड़ा किया है, जिसमें जवाबदेही, पारदर्शिता और नियंत्रण तीनों एक साथ नजर आते हैं। साफ है कि अब यह परीक्षा सिर्फ छात्रों की नहीं, बल्कि पूरी शिक्षा व्यवस्था की साख की परीक्षा भी बनने जा रही है.

