अंबिकापुर सेंट्रल स्कूल की दो छात्राएं दो दिनों से लापता हैं। दोनों छात्राएं 25 अक्टूबर की सुबह स्कूल जाने के नाम पर घर से निकलीं एवं स्कूल नहीं पहुंची। परिजनों ने उनकी खोजबीन करते हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच की तो वे बनारस रोड की ओर पैदल जाते हुए दिखीं। गुमशुदगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज करा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली आयुषी भगत और साक्षी लकड़ा 25 अक्टूबर की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकलीं। वे मनेंद्रगढ़ रोड में रहती हैं। दोनों जब वापस घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। स्कूल में संपर्क करने पर पता चला कि दोनों स्कूल नहीं गईं थीं।
सीसीटीवी फुटेज में पैदल जाती दिखी छात्राएं
परिजनों ने अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो वे होलीक्रास के पास पैदल बनारस चौक की ओर जाते हुए दिखीं। यह सेंट्रल स्कूल के मार्ग के विपरीत दिशा में है। अन्य सीसी कैमरों की जांच में उन्हें बनारस रोड की ओर पैदल जाते देखा गया है। इसके बाद उनका लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रहा है।
छात्राओं के परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। बताया गया है कि एक छात्रा ने किसी से मोबाइल पर चैट भी किया है। हालांकि उनकी चैट हिस्ट्री नहीं मिल सकी है।
पुलिस कर रही है तलाश
मामले में एएसपी अमोलक सिंह ने कहा कि छात्राओं के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों छात्राओं के परिजनों की रिपोर्ट पर 137(2) बीएनएस का अपराध दर्ज किया है। पुलिस छात्राओं की पतासाजी कर रही है। हालांकि, अभी उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।