रायपुर-महिला कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर संगठनात्मक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम मेंमहिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदारों का इंटरव्यू दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह इंटरव्यू 5 जनवरी को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा द्वारा लिया जाएगा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस प्रक्रिया के तहत छत्तीसगढ़ के वर्तमान विधायक और पूर्व विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है। जिन प्रमुख नेताओं को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है, उनमें विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक चन्नी साहू, लक्ष्मी ध्रुव, ममता चंद्राकर तथा दंतेवाड़ा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा शामिल हैं।

