Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पराली की आग में एक महिला की जिंदा जल गई। बताया जा रहा है कि महिला धुएं की चपेट में आकर बेहोश हुई और खेत में गिर पड़ी। करीब 2 घंटे तक आग में जलती रही, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम प्रभा साहू (50) है, जो कसडोल के ग्राम सेल की रहने वाली थी। आग की लपटों में महिला की डेडबॉडी पूरी तरह से जल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।रविवार सुबह करीब 9 बजे प्रभा साहू अपने खेत में चारा (पैरा) लेने गई थी। उसी समय आसपास के खेतों में पराली जलाई जा रही थी, जिससे पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया था। तेज धुएं के कारण प्रभा साहू को सांस लेने में दिक्कत हुई। वह बेहोश होकर खेत में गिर पड़ी।

पराली की आग में जिंदा जली महिला.चारा लेने गई थी,

रायपुर में धरसींवा थाना क्षेत्र के तरपोंगी टोल प्लाजा के पास 200 रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने ट्रक ड्राइवर लवकुश तिवारी और एक अन्य ड्राइवर मनोज कोडावले से रुपए की मांग की थी, मना करने पर दोनों पर धारदार चाकू से हमला किया गया।घटना 27-28 दिसंबर की दरम्यानी रात करीब 3.30 बजे हुई थी। टोल प्लाजा पर चाय पी रहे लवकुश तिवारी पर बाइक सवार चार युवकों ने हमला किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और आसपास के CCTV फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद धरसींवा पुलिस की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

रायपुर में 200 रुपए के लिए ट्रक ड्राइवर पर हमला:

कांकेर।कांकेर जिले में हाल ही में हुई हिंसा के बाद एक ईसाई परिवार ने 20 साल बाद अपने मूल धर्म में वापसी की है। इस परिवार के साथ-साथ 50 से अधिक लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है। घर वापसी के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आए हैं। कांकेर में ईसाई समुदाय से जुड़े कुछ लोगों द्वारा हिंसा की घटनाओं के बाद प्रभावित परिवारों ने हिंदू धर्म में लौटने का निर्णय लिया। घर वापसी करने वालों ने बताया कि धर्मांतरण के लिए किसी प्रकार का आधिकारिक दस्तावेज नहीं होता।घर वापसी करने वाले लोगों ने दावा किया कि ईसाई मिशनरी उन्हें हिंदुओं के खिलाफ भड़काती थी और देवी-देवताओं की पूजा न करने की नसीहत दी जाती थी।

हिंसा के बाद 50 से अधिक लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म,

उन्नाव रेप केस में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड होने के विरोध में जंतर-मंतर पर चल रहे प्रदर्शन में हंगामा हो गया। सेंगर के समर्थन में पुरुष आयोग नाम के संगठन के लोग रविवार को जंतर-मंतर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे।उनके हाथ में ‘आई सपोर्ट कुलदीप सेंगर’ का बैनर था। पीड़ित के पक्ष में प्रदर्शन कर रहीं योगिता भयाना ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में जमकर नारेबाजी और झड़प हो गई। प्रदर्शन में शामिल रेप पीड़ित ने कहा कि हमारे पारिवारिक सदस्यों और गवाहों की सुरक्षा हटा दी गई है।उधर, धरने पर बैठी उन्नाव रेप पीड़ित की तबीयत अचानक खराब हो गई। यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर योगिता भयाना ने वीडियो शेयर करते हुई कही। इसमें योगिता ने लिखा- लगातार मानसिक दबाव और न्याय में देरी अब उसके स्वास्थ्य पर भी असर डाल रही है।

उन्नाव रेप पीड़ित और कुलदीप सेंगर समर्थकों में झड़प

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार इलाके में शनिवार को कोयला खनन परियोजना के विरोध में चल रहा शांतिपूर्ण धरना अचानक हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई जिसमें दो अधिकारियों समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात इतने बेकाबू हो गए कि उपद्रवियों ने सरकारी वाहनों और निजी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया। अब इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जांच समिति गठित की है।पार्टी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस जांच समिति में 9 सदस्यों की जगह दी गई है। पार्टी ने पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू को जांच समिति का संयोजक नियुक्त किया है। जांच समिति में पूर्व मंत्री शिव डहरिया और उमेश पटेल के साथ विधायक लालजीत राठिया, इंदरशाह मांडवी, उत्तरी जांगड़े और जनक ध्रुव को सदस्य बनाया गया है।

 तमनार में कांग्रेस ने गठित की 9 सदस्यीय जांच समिति,

पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में पूर्व CM भूपेश बघेल का पुतला फूंका गया। सभी जिलों में BJYM कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम का पुतला फूंका। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और प्रदीप मिश्रा को पूर्व सीएम भूपेश बघेल द्वारा ढोंगी और भाजपा का एजेंट कहे जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। प्रदेश में कई जिलों में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पूर्व सीएम भूपेश बघेल का पु​तला दहन किया जा रहा है। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर लगातार सामने आ रही बयानबाजी के बाद आज भाजपा भिलाई जिला युवा मोर्चा ने पूर्व सीएम बघेल का पुतला जलाया। तो भिलाई महिला मोर्चा की भिलाई जिलाअध्यक्ष स्वीटी कौशिक ने भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर करने सुपेला थाने में आवेदन दिया है।

भाजयुमो ने भूपेश बघेल-टीएस का पुतला फूंका

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध चिकित्सालयों में 29, 30 और 31 दिसंबर को होने वाले निश्चितकालीन आंदोलन के लिए फॉर्म भर दिए हैं। यानी आज से अगले 3 दिन तक नर्सिंग स्टाफ आंदोलन में रहेंगे।यह संघ के चरणबद्ध आंदोलन का चौथा चरण है। संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि 3 दिन के आंदोलन के बाद भी शासन ने मुख्य मांगों पर संवेदनशीलता नहीं दिखाई, तो प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। जिससे अस्पतालों का कामकाज पूरी तरह प्रभावित होगा।संघ ने स्पष्ट किया है कि गंभीर मरीजों की देखभाल के लिए आवश्यक संख्या में नर्सिंग स्टाफ सेवाओं में उपस्थित रहेगा।

आज से अगले 3 दिन नर्सिंग स्टॉफ का आंदोलन

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका नतीजा यह है कि अक्सर लोग इसके कारण विवाद और हिंसा का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच कांकेर के आमाबेड़ा थाना के पूसा गांव में धर्मांतरित परिवार के लोगों के घरों पर हमला कर तोड़फोड़ कर पांच से छह घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल है।प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर फिर माहौल गर्म हो गया है। अंतागढ़ के पुसागांव जो कि आमाबेड़ा क्षेत्र में आता है, वहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। धर्मानंतरित 12 परिवार की घर वापसी और आँगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने को लेकर शुरु हुआ विवाद अब उग्र रूप ले चुका है। पुलिस बल मौके पर तैनात है और स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने में लगा है।

छत्तीसगढ़ में फिर मचा बवाल, धर्मांतरित परिवार के घरों पर हमला,

टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर ट्रेन के एक कोच के अंदर युवक की लाश फांसी पर लटकती हुईं मिली है। 28 दिसंबर की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।मृत युवक ट्रेन के एक कोच में पंखे के सहारे लटकता पाया गया। यात्री जब ट्रेन पर सवार हुए तो उन्होंने युवक की लाश दिखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना है।हालांकि, अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के यात्रियों और स्टेशन कर्मियों से पूछताछ कर रही है ताकि मृतक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। युवक ने जिस वक्त फांसी लगाया उसे दौरान ट्रेन पूरी तरह खाली थी।

ट्रेन में मिली युवक की लाश:पंखे में फंदे पर लटकी थी

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर वन मंडल के कुसमी वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। 27 दिसंबर को वन विभाग और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) की संयुक्त टीम ने पेंगोलिन शल्क की अवैध तस्करी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।वन मंडलाधिकारी बलरामपुर के निर्देशन और अनुविभागीय वन अधिकारी कुसमी के मार्गदर्शन में जशपुर, बलरामपुर और कुसमी की संयुक्त टीम गठित की गई थी। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने जशपुर रोड स्थित बाबा चौक के पास घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा।

दुर्लभ पेंगुलिन शल्क की तस्करी करते 4 गिरफ्तार

सिंधी समुदाय के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के स्वरूप से कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यह मामला तेलीबांधा तालाब क्षेत्र का है, जहां भगवान झूलेलाल के स्वरूप में सेंट क्लॉज जैसा पुतला बनाए जाने को लेकर सिंधी समाज में नाराजगी देखी जा रही है। जैसे ही इस पुतले की जानकारी समाज के लोगों को मिली, बड़ी संख्या में सिंधी समुदाय के युवक मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। विरोध बढ़ता देख संबंधित पुतले को ढंक दिया गया।सिंधी समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि तेलीबांधा तालाब क्षेत्र में दुकानों का ठेका लेने वाली कंपनी द्वारा ही यह पुतला स्थापित कराया गया था। समाज का आरोप है कि बिना धार्मिक भावनाओं का सम्मान किए भगवान झूलेलाल के स्वरूप से छेड़छाड़ की गई, जो पूरी तरह अनुचित है।समुदाय के लोगों ने स्पष्ट कहा कि भगवान झूलेलाल सिंधी समाज के इष्ट देव हैं और उनके स्वरूप के साथ किसी भी प्रकार का बदलाव या छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जाएगी।

रायपुर में भगवान झूलेलाल के स्वरूप से छेड़छाड़ का आरोप

सिंधी समुदाय के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के स्वरूप से कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यह मामला तेलीबांधा तालाब क्षेत्र का है, जहां भगवान झूलेलाल के स्वरूप में सेंट क्लॉज जैसा पुतला बनाए जाने को लेकर सिंधी समाज में नाराजगी देखी जा रही है। जैसे ही इस पुतले की जानकारी समाज के लोगों को मिली, बड़ी संख्या में सिंधी समुदाय के युवक मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। विरोध बढ़ता देख संबंधित पुतले को ढंक दिया गया।सिंधी समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि तेलीबांधा तालाब क्षेत्र में दुकानों का ठेका लेने वाली कंपनी द्वारा ही यह पुतला स्थापित कराया गया था। समाज का आरोप है कि बिना धार्मिक भावनाओं का सम्मान किए भगवान झूलेलाल के स्वरूप से छेड़छाड़ की गई, जो पूरी तरह अनुचित है।समुदाय के लोगों ने स्पष्ट कहा कि भगवान झूलेलाल सिंधी समाज के इष्ट देव हैं और उनके स्वरूप के साथ किसी भी प्रकार का बदलाव या छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जाएगी।

रायपुर में भगवान झूलेलाल के स्वरूप से छेड़छाड़ का आरोप

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments