रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया और टीम न्यूजीलैंड रायपुर पहुंच गई है। टीम इंडिया होटल मैरियट और टीम न्यूजीलैंड होटल हयात में रूकेगी। इस बार मैच में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने कुछ बदलाव भी किए हैं। फर्स्ट इनिंग के बाद कोई एंट्री नहीं है। मैच शाम सात बजे से शुरू होगा और एंट्री दोपहर चार बजे से शुरू हो जाएगी।स्टेट क्रिकेट संघ ने ये भी कहा है कि, सीट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी। फिजिकल टिकट के बिना एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं आज टिकट रिडीम कराने का अंतिम दिन है। जो आज शाम तक फिजिकल फार्मेट में टिकट रिडीम नहीं करा पाएंगे, उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी।
IND-NZ टी-20; दोनों टीमें रायपुर पहुंची,आज मुकाबला
छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिक्षक के 5000 पदों पर तत्काल भर्ती के निर्देश दिए हैं। सीएम ने इस भर्ती को लेकर अफसरो और विभाग को फरवरी तक विज्ञापन जारी करने के साथ समय सीमा में नियुक्ति पूर्ण करने के भी निर्देश दिए है .उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती-2023 की प्रतीक्षा सूची की मान्यता नहीं बढ़ेगी। ताकि पिछले वर्षों में उत्तीर्ण युवाओं को भी शासकीय सेवा में आने का मौका दिया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम तेज़ी से उठाए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में 5 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती,: सीएम साय
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसे जिसने भी सुना वह दंग रह गया। कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे तो कोई ईश्वर का आशीर्वाद मान रहे हैं। दरअसल जांजगीर के सिवनी नैला गांव में अरविंद राठौर की पत्नी घर के आंगन में बैठकर अपनी 15 दिन की दुधमुंही बच्ची को दूध पिला रही थी।तभी अचानक एक बंदर आया और पलक झपकते ही महिला की गोद से बच्ची को छीनकर भागने लगा। मां चीखी तो आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण बंदर के पीछे भागने लगे। कुछ दूर जाकर बंदर बच्ची को लेकर पेड़ पर चढ़ गया, जहां हड़बड़ाहट में बच्ची उसके हाथ से फिसल गई और सीधे नीचे बने गहरे कुएं में छपाक से जा गिरी। ताज्जुब मानिए बच्ची के ‘डायपर’ ने उसे डूबने से बचा लिया था और वह 10 से 15 मिनट बाद कुंए से सही-सलामत लौट आई।
बंदर ने नवजात को कुएं में गिराया, ‘डायपर’ ने डूबने से बचाया…
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा क्षेत्र के बचरवार गांव के नवापारा स्थित शिव मंदिर में एक अनोखी घटना सामने आई है।लोगो के द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नाग शिवलिंग से लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सांप काफी देर तक शिवलिंग पर मौजूद रहा और फुफकारता भी नजर आया। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसे ईश्वरीय चमत्कार मानते हुए मंदिर परिसर में पूजा-पाठ की। भक्तों का कहना है कि यह भगवान शिव और नाग देवता के बीच दिव्य संयोग का प्रतीक है।सूचना मिलने पर सर्प रक्षक द्वारिका कोल मौके पर पहुंचे और सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया, जिससे किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। वीडियो में सांप के शांत लेकिन सतर्क व्यवहार को देखकर लोग हैरान हैं।ग्रामीणों का मानना है कि यह घटना भक्तों के लिए सौभाग्य और आशीर्वाद का संकेत है।
पेंड्रा में शिवलिंग पर लिपटा दिखा सांप…VIDEO
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज 23 जनवरी 2026 से पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रायपुर के आधे जिले में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने का फैसला किया गया है। गृह विभाग ने इसे लेकर बुधवार शाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के कारण पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने एक साथ कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इनमें आईजी और कई जिलों के एसपी भी शामिल है। वहीं रायपुर पुलिस में नए कमिश्नर की भी पोस्टिंग कर दी है। 2004 बैच के आईपीएस अफसर संजीव शुक्ला रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे। अधिसूचना के मुताबिक रायपुर शहर के 21 थाना क्षेत्रों को कमिश्नरी सिसटम में शामिल किया गया है। वहीं रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के 12 थानों को भी इस प्रणाली में शामिल किया गया है, लेकिन यहां ग्रामीण एसपी की तैनाती की जाएगी।
संजीव शुक्ला होंगे रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर,
सारंगढ़ से बेहद सनसनीखेज और गंभीर खबर सामने आई है। कानून के रक्षक ही कानून तोड़ते नजर आ रहे हैं। तहसीलदार वंदे राम भगत सीटी कोतवाली परिसर में अनशन पर बैठ गए हैं। आरोप है कि कलेक्टर के निजी गार्ड ने उनके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की, लेकिन पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही है। न्याय की मांग को लेकर तहसीलदार ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।पूरा मामला सारंगढ़ सीटी कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मामूली ट्रैफिक विवाद के बाद कलेक्टर के निजी गार्ड ने युवक के साथ जमकर हाथा पाई की। घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, लिखित शिकायत भी दी गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है ।इसी पुलिसिया रवैये से नाराज होकर तहसीलदार वंदे राम भगत अनशन पर बैठ गए हैं।
तहसीलदार ने खोला मोर्चा, थाने के बाहर बैठा धरने पर
धमतरी जिले में अवैध गौ वंश की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। हिंदू संगठन सांकरा के सतर्क युवाओं ने गौ-तस्करी करते हुए 06 आरोपियों को पकड़कर सिहावा थाना पुलिस के हवाले किया। इसके बाद सिहावा पुलिस ने पूरे मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में 16 गौवंशों को सुरक्षित मुक्त कराया गया है, जिन्हें उड़ीसा ले जाया जा रहा था। सिहावा क्षेत्र में हिंदू संगठन साकारा के युवाओं को सूचना मिली कि कुछ लोग गौ वंश की अवैध तस्करी कर उन्हें उड़ीसा ले जाने की फिराक में हैं। सतर्क युवाओं ने मौके पर पहुंचकर तस्करों को रोका और गौवंश की स्थिति देखी। 10 गाय, 04 बछड़े और 02 बछिया को रस्सियों से बांधकर, बिना दाना-पानी के, डंडों से मारते हुए जबरन हांककर ले जाया जा रहा था।
छत्तीसगढ़ में गौ-तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा
बिलासपुर के सिम्स के प्रसूति वार्ड में अपनी बेटी को डिस्चार्ज करने को लेकर एक महिला ने गुंडागर्दी करते हुए जमकर हंगामा किया । उसे रोकने पर महिला ने गार्ड को थप्पड़ जड़ दी, जिसके बाद उसने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगी। इस मामले में स्टाफ ने प्रबंधन से शिकायत कर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। जानकारी के अनुसार सिम्स के गायनिक वार्ड में रोशनी नायक पति चंद्रशेखर नायक को परिजनों ने इलाज के लिए भर्ती कराया। इस दौरान डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, जिसके बाद सोमवार को डॉक्टरों ने कहा कि एक-दो दिन में उसकी स्थिति देखकर छुट्टी कर देंगे।लेकिन महिला तत्काल छुट्टी की बात कहकर हंगामा करने लगी जिसे देखकर गार्ड पहुंच गया। वो महिला को बाहर जाने की बात कहने लगा। इससे नाराज महिला ने गार्ड को थप्पड़ जड़ दी।
सिम्स में महिला की गुंडागर्दी…गार्ड को मारी थप्पड़
छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार जिले के बकुलाही इलाके में स्थित स्पंज आयरन प्लांट में हुए ब्लास्ट से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि डस्ट सेटलिंग चैंबर से गर्म राख (ऐश) ले जा रही पाइपलाइन में लीकेज हो गया था।विस्फोट प्लांट की कोल भट्टी (कोल किल्न) में गुरुवार सुबह करीब 9.40 बजे हुआ। ब्लास्ट के दौरान गर्म मलबा (राख) नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिरा, जिससे कई लोग झुलस गए। धमाके के बाद दूर तक धुएं का गुबार दिखा।घायलों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के बर्न ट्रीटमेंट सेंटर भेजा गया है। मृतक बिहार के रहने वाले हैं। कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी बनाई है।
छत्तीसगढ़- बलौदाबाजार के प्राइवेट स्टील प्लांट में ब्लास्ट, 6 मौतें
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छॉलीवुड) के फिल्म निर्माता और डायरेक्टर मोहित साहू ने अपनी गर्लफ्रेंड से बेरहमी से मारपीट की है। पीड़िता का आरोप है कि मोहित साहू ने उज्जैन ले जाकर उससे विवाह किया, लेकिन बाद में अपनी दूसरी शादी होने की बात कहकर मुकर गया।पीड़िता के अनुसार, जब उसने दूसरी शादी का विरोध किया तो मोहित साहू ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की। हमले में युवती के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद वह लहूलुहान हालत में पुरानी बस्ती थाने पहुंची, जहां उसने शिकायत दर्ज कराई।यह पूरा मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट के ब्लॉक-410 का है।जहां फिल्म निर्माता मोहित साहू ने अपनी गर्लफ्रेंड से बेरहमी से मारपीट की है।

