छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रायपुर के आधे जिले में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने का फैसला किया गया है। यह व्यवस्था 23 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। रायपुर के 21 थाने कमिश्नर और 12 थाने SP संभालेंगे। गृह विभाग ने इसे लेकर बुधवार शाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।रायपुर में कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने के लिए शहर की पुलिस फोर्स को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। यह सिस्टम मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में इस्तेमाल किए जा रहे मॉडल पर आधारित है, जहां शहरी और ग्रामीण इलाकों में पुलिसिंग अलग-अलग मैनेज की जाती है,कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने से पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा। बाद में भोपाल और इंदौर मॉडल की तर्ज पर कमिश्नरेट सिस्टम लागू करनेका निएन्य लिया गया
रायपुर में कल 23 जनवरी से लागू होगा पुलिस कमिश्नर-सिस्टम
भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 48 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बुधवार को नागपुर में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 238 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 190 रन ही बना सकी। अभिषेक शर्मा ने 84 रन बनाए, वहीं वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे को 2-2 विकेट मिले। VCA स्टेडियम में भारत से रिंकू सिंह ने 44, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पंड्या ने 25 रन बनाए। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। न्यूजीलैंड से जैकब डफी और काइल जैमिसन ने 2-2 विकेट लिए। बैटिंग में टीम से मार्क चापमन ने 39 रन बनाए। दूसरा टी-20 रायपुर में 23 जनवरी को खेला जाएगा।16वें ओवर में अक्षर पटेल की उंगली पर बॉल लग गई। यह वही उंगली है, जिससे वे बॉल टर्न कराते हैं। वे वर्ल्ड कप टीम के उपकप्तान हैं।
भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से पहला टी-20 हराया
बिलासपुर सिटी के तत्कालीन ASP राजेंद्र जायसवाल और एक्वा स्पा सेंटर संचालक अमन सेन स्टिंग वीडियो केस में गृह विभाग ने ASP को सस्पेंड कर दिया है। रायपुर में पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है। ASP राजेंद्र जायसवाल फिलहाल GPM जिले में पोस्टेड थे।गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि धमकाने और वायरल वीडियो के लिए जांच करने और सस्पेंड करने के लिए कहा है। इसके बाद शाम को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं बिलासपुर IG डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर SSP रजनेश सिंह ने जांच कर रहे हैं। 7 दिन के अंदर बिलासपुर IG को रिपोर्ट सौंपेंगे।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्पा सेंटर संचालक अमन सेन और 36 मॉल के मैनेजर आशीष सिंह चंदेल एडिशनल एसपी रहे राजेंद्र जायसवाल के दफ्तर में पहुंचते हैं। दफ्तर में पहुंचते ही एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल स्पा सेंटर संचालक से पूछते हैं कि तुम्हें काम नहीं करना है क्या?
ASP स्टिंग VIDEO वायरल…पेंड्रा एडिशनल SP सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में शादीशुदा महिला से गैंगरेप हुआ है। काम दिलाने के बहाने जीजा ने साली को अपने रिश्तेदार के घर बुलाया। जहां 2 लोग पहले से मौजूद थे। इस दौरान आरोपियों ने महिला को जबरदस्ती शराब पिलाई। फिर तीनों युवकों ने बारी-बारी से महिला से रेप किया। महिला को जब होश आया तो उसकी हालत गंभीर थी। आरोपियों ने महिला को 200 रुपए देकर बस में बिठाया और सब भाग गए। महिला अंबिकापुर पहुंची और पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल, 40 वर्षीय महिला को उसके पति ने छोड़ दिया था, जिसके बाद से वह मायके में रहती थी। काम की तलाश में थी। इसी का फायदा उठाकर तीनों ने वारदात को अंजाम दिया। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में महिला का इलाज जारी है।
जीजा ने रिश्तेदारों संग मिलकर साली से किया गैंगरेप
शराब प्रेमियों के लिए बुरी और एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही कम्पोजित, प्रीमियम व बार, रेस्टोरेंट में शराब नहीं मिलेगा। शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर ये है की अगर कोई व्यक्ति पीते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।आबकारी नीति के अन्तर्गत व्यवस्थापन एवं अन्य बिंदुओं पर शासन निर्देश की कंडिका 22.1 के अनुसार 26 जनवरी 2026 को ’’गणतंत्र दिवस’’ के अवसर पर शासन द्वारा ’’शुष्क दिवस’’ घोषित किया गया है।
शराब दुकानें, पीते पकड़े गये तो होगी कार्रवाई…
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्कूल स्टूडेंट्स 3 स्कॉर्पियो में सवार होकर स्टंट करते नजर आए हैं। चलती कार के विंडो से निकलकर किसी ने रील बनाया, तो कोई सेल्फी लेता नजर आया। इस दौरान लड़कियों ने भी विंडो से बाहर निकलकर पोज दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बालको क्षेत्र का है।यह वीडियो फेयरवेल पार्टी का बताया जा रहा है। स्टूडेंट्स 3 ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर होटल महाराजा पहुंचे। लेकिन इससे पहले उन्होंने चलती कार के विंडो से बाहर निकलकर वीडियो बनाए। बाद में पंजाबी गाने के साथ वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। जब वीडियो वायरल हुआ तो, पुलिस एक्शन मोड पर आई। पुलिस अब वीडियो में दिख रहे नंबर प्लेट की आधार पर मालिक की तलाश में जुट गई है।
कोरबा में चलती स्कॉर्पियो में स्कूल स्टूडेंट्स का स्टंट…VIDEO
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पत्नी और बहन संपत्ति के लिए श्मशान घाट से अस्थियां चुराकर ले गईं। पत्नी और बहन ने अस्थियों का विसर्जन नहीं होने दिया। श्मशान घाट से अस्थियां चुराने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।वहीं अस्थियां चोरी होने के बाद मृतक के छोटे-छोटे बच्चे खाली कलश लेकर थाने पहुंचे हैं। बच्चों का कहना है कि मां और बुआ संपत्ति हड़पना चाहती हैं। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में बाधा डाल रही हैं। अस्थियां वापस दिलाने और कार्रवाई करने की मांग की है।मृतक का नाम आलोक ठाकरे (44) है, जो भारतीय नगर के रहने वाले थे। आलोक ठाकरे ठेकेदारी का काम करते थे। उनके पिता अशोक ठाकरे और मां की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने 2 बच्चों के साथ रहते थे। आरोप है कि आलोक की मौत के बाद संपत्ति के लिए अस्थियों की चोरी गई है।
श्मशान घाट से अस्थियां चुरा ले गईं बहन-पत्नी…VIDEO
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बुधवार को पुलिस ने क्रेटा कार से 1 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसे ओडिशा से कुनकुरी-नारायणपुर होते हुए उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। जब्त गांजे की बाजार कीमत लगभग 55 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के रानीकोंबो की है। दरअसल, 21 जनवरी 2026 की तड़के 3 से 4 बजे के बीच थाना नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से कार में गांजा लोडकर तस्करी की सूचना मिली थी की एक सफेद क्रेटा कार में गांजा ओडिशा से कुनकुरी-नारायणपुर होते हुए उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था।सूचना पर थाना नारायणपुर और थाना बगीचा की संयुक्त टीम तुरंत एक्टिव हो गई।संदिग्ध क्रेटा कारकी तलाशी ली तो 180 पैकेट गांजा बरामद किया गया
जशपुर में 55 लाख का गांजा जब्त,दो तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इंद्रावती नदी में डोंगी पलटने से एक ही परिवार के 4 लोग तेज बहाव में बह गए। लापता लोगों में दो महिलाएं और दो बच्चों शामिल हैं। डोंगी में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। यह घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे उसपरी झिल्ली घाट पर हुई।सभी पीड़ित इंद्रावती नदी पार स्थित बोड़गा गांव के निवासी थे। वे बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी डोंगी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ।तहसीलदार सूर्यकांत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। नगर सेना (होमगार्ड) को भी सूचित कर दिया गया है।शाम होने के कारण बचाव अभियान शुरू नहीं हो सका। नगर सेना की टीम आज सुबह मोटर बोट की सहायता से लापता लोगों की तलाश की जा रही है ।

