Tuesday, January 13, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

छत्तीसगढ़  के गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में ओपेरा की आड़ में अश्लील नृत्य आयोजित किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक मंच पर अर्धनग्न अवस्था में डांसर नाचती रहीं और पंडाल में मौजूद लोग जमकर पैसे लुटाते रहे। अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के आदेश पर मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को उनके पद से हटा दिया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया हैइस आयोजन की अनुमति दिए जाने और कार्यक्रम के संचालन में गंभीर लापरवाही सामने आई है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई है।वहीं मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।
कपड़े उतारकर नाचीं डांसर तो SDM ने लुटाए पैसे

भारत ने वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में रविवार को भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए।जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केएल राहुल ने क्रिस्टियन क्लार्क की बॉल पर छक्का लगाकर जीत दिलाई। उन्होंने नाबाद 29 रन बनाए।विराट कोहली ने 93, श्रेयस अय्यर ने 49 और कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन बनाए। न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन ने 4 विकेट लिए।न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 71 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने 62 और डेवोन कॉन्वे ने 56 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट झटके। कुलदीप यादव को एक विकेट मिला।

पहला वनडे- भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया:

पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंजाब में वारदात के बाद 2 शूटर छत्तीसगढ़ आ गए थे। रायपुर में अपने रिश्तेदारों के घर पर छिपे थे। रविवार को रायपुर और पंजाब पुलिस ने दोनों शूटरों को अरेस्ट किया। तकनीकी इनपुट और लोकेशन ट्रेस से पंजाब पुलिस को पता चला कि आरोपी रायपुर में अपने रिश्तेदार के घर में छिपे हैं। दोनों शूटर का लोकेशन राजेंद्र नगर के ऋषभ अपार्टमेंट में मिला। लोकेशन कन्फर्म होने के बाद पंजाब और रायपुर पुलिस ने छापेमारी की।इस दौरान शूटर सुखराज और कर्मवीर को ऋषभ अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस ने शूटरों को रायपुर कोर्ट में पेश किया।ट्रांजिट रिमांड पर अमृतसर के लिए रवाना हो गई है। रायपुर पुलिस शूटरों के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। हत्या की साजिश, गैंग नेटवर्क और अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

AAP सरपंच के हत्यारे 2 शूटर अरेस्ट:रायपुर से पकड़े गए,

राजधानी रायपुर में एक युवक की बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। यह घटना न्यू राजेंद्र नगर की डॉल्फिन कॉलोनी में हुई। यह मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र है।फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के रीवा निवासी असलम अंसारी के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, डॉल्फिन अपार्टमेंट से सूचना मिली कि सिक्योरिटी गार्ड असलम अंसारी का शव अपार्टमेंट के नीचे पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।जांच में पता चला है कि असलम अंसारी सोसाइटी का सिक्योरिटी गार्ड था और रात को बिल्डिंग के आठवें फ्लोर में सोता था।

8 वीं मंजिल से गिरकर MP के युवक की मौत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से इस वक्त एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला भक्त ने मंदिर के अंदर चोरी की है। घटना भिलाई के पास मछली मार्केट क्षेत्र में स्थित गणेश मंदिर की बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि महिला ने चोरी करने से पहले पूरे श्रद्धा भाव से भगवान गणेश के दर्शन किए, माथा टेका और फिर उसी मंदिर से चोरी कर फरार हो गई .मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के दरवाजे खुले हुए हैं। इस दौरान एक व्यक्ति मंदिर के बाहर खड़ा नजर आता है, जबकि महिला मंदिर के भीतर प्रवेश करती है। वह पहले भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करती है और फिर धीरे-धीरे मंदिर में रखे बर्तन, पूजा सामग्री और अन्य सामान को एक-एक कर अपने झोले में डालने लगती है।

भिलाई के इच्छापूर्ति दुर्गा गणेश मंदिर में चोरी…LIVE VIDEO

गोरखपुर में एक नाबालिग छात्रा फैमिली को खाने में नींद की टेबलेट खिलाकर आधी रात को बॉयफ्रेंड के पास चली जाती थी। ​पिता को शक होने पर 22 वर्ष की आयु वाले बॉयफ्रेंड के घर में लड़की के पिता ने पीछा कर रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया।दरअसल, गोरखपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कक्षा 8 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा पर आरोप है कि वह अपने घरवालों के खाने में नींद की गोली मिलाकर रात में प्रेमी से मिलने जाया करती थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब पिता ने बेटी को  प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता मुंबई में पेंट-पॉलिश का काम करते हैं, जबकि नाबालिग अपनी मां और वृद्ध दादी के साथ गांव में रहती थी। करीब एक महीने पहले पिता मुंबई से घर लौटे थे।इस दौरान उन्हें बेटी के व्यवहार पर शक हुआ, क्योंकि वह रोजाना भोजन जल्दी कराने पर जोर देती थी।

पिता ने 14 वर्षीय छात्रा को बॉयफ्रेंड संग रंगे हाथ पकड़ा

सड़क सुरक्षा सप्ताह के बावजूद सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम कौही के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब शिक्षिका अपने एक्टिवा से मायके जा रही थीं। तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी जान चली गई।यह दुखद घटना कौही गांव के मोड़ के पास हुई। 48 वर्षीय मधुबाला चंद्राकर, जो कुरूद की रहने वाली थीं, ग्राम बगौद स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। वह अपने एक्टिवा वाहन से अपने मायके ग्राम आमालोरी जा रही थीं। इसी दौरान, तेज गति से आ रहे एक हाईवा ट्रक ने उन्हें अनियंत्रित होकर अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिक्षिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

सड़क हादसे में शिक्षिका की दर्दनाक मौत

गरियाबंद के बाद सूरजपुर जिले में भी अश्लील डांस वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस कराया गया है। अश्लील डांस वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। यह वीडियोकुमेली  वन विभाग का बताया जा रहा है जो कि कुछ दिन पुराना है। आईबीसी24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।बता दें कि इसके पहले छतीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में ओपेरा की आड़ में अश्लील नृत्य आयोजित किए जाने का मामला सामने आया है।अश्लील डांस वीडियो मिडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के आदेश पर मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को उनके पद से हटा दिया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

सूरजपुर में भी अश्लील डांस वीडियो आया सामने
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments