हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच ने तलाक के एक मामले में कहा कि पक्के सबूत के बिना जीवनसाथी पर अफेयर (चरित्र शंका) के गंभीर आरोप लगाना मानसिक क्रूरता है। हाई कोर्ट ने डॉक्टर की पत्नी के लगाए आरोपों को बेबुनियाद माना। साथ ही पति की तलाक की याचिका भी मंजूर कर ली। डॉक्टर पत्नी को गुजारा भत्ता के तौर पर 25 लाख देने का आदेश दिया। मामले की सुनवाई जस्टिस रजनी दुबे और एके प्रसाद की डिवीजन बैंच में हुई।मामला सारंगढ़ निवासी एक डॉक्टर का है, जिनका विवाह साल 2008 में भिलाई की रहने वाली एक महिला डॉक्टर से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई। पति का आरोप था कि पत्नी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती थी, मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनने से इनकार करती थी और उस पर लगातार चरित्रहीन होने के झूठे आरोप लगाती थी।
हाईकोर्ट बोला-बिना सबूत अफेयर के आरोप मानसिक क्रूरता
छत्तीसगढ़ के कोरबा में 18 साल की युवती से 5 युवकों ने गैंगरेप किया है। युवती के बॉयफ्रेंड ने मिलने बुलाया और शराब पीकर रेप किया। इसके बाद चार दोस्तों से गैंग रेप कराया। इनमें डायल 112 का ड्राइवर और 2 नकाबपोश व्यक्ति शामिल थे। मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है।आरोपी बॉयफ्रेंड का नाम तरुण श्रीवास 21साल है, जो बाकी मोगरा का रहने वाला है। आरोपियों ने गैंग रेप के बाद पीड़िता को धमकाया। पीड़िता से बोला कि अगर किसी को बताएगी तो तुझे मार डालेंगे।युवती ने बताया कि दरिंदगी यहीं नहीं रुकी। कुछ ही देर में तरुण के चार दोस्त भी वहां पहुंच गए। इनमें एक डायल 112 का ड्राइवर भुवन साहू, गणपत दास और दो अन्य युवक शामिल थे। इन्होंने अपने चेहरे ढक रखे थे। इन सभी ने बारी-बारी से युवती से गैंग रेप किया।पुलिस ने FIR के बाद बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को अरेस्ट किया है। 3 अभी भी फरार हैं।
बॉयफ्रेंड ने दोस्तों संग गर्लफ्रेंड से किया गैंगरेप
बिलासपुर में युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसका प्राइवेट वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवती का प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पैसे की मांग कर रहा था। युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां सरकंडा के रहने वाला युवक कृष्णा टेकाम जो शहर में ही पीएससी की कोचिंग कर रहा है। उसने पहले एक युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया, फिर उसका प्राइवेट वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोप है कि, युवती का प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पैसे की मांग कर रहा था।युवक के हरकतों से तंग आकर युवती ने इसकी लिखित शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई। जिसपर जांच और कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी युवक संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
प्यार का झांसा देकर बनाया प्राइवेट वीडियो
कक्षा चौथी के प्रश्न पत्र में कुत्ते के नाम पर ‘राम’ का विकल्प देने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रश्न पत्र निर्माणकर्ता शिक्षिका शिखा सोनी को निलंबित कर दिया गया है। (‘Ram’option for dog name) शिखा सोनी प्राथमिक शाला खपरी की हेड मास्टर हैं। इसके अलावा पेपर मॉडरेटर नम्रता वर्मा को सेवा से हटा दिया गया है। नम्रता वर्मा संविदा शिक्षक के रूप में कार्यरत थी। वहीं DEO ने तिल्दा BEO को भी कारण बताओ नोटिस भेजा है। हेडमास्टर शिखा सोनी ने अपने स्पष्टीकरण में बताया कि कुत्ते के नाम में विकल्प रामू की जगह राम अंकित हो गया है। मेरा उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मुझसे हुई गलती के लिए खेद प्रकट कर क्षमा मांगती हूं।
प्रश्न पत्र में कुत्ते के नाम पर ‘राम’ का विकल्प देने वाली शिक्षक सस्पेंड,
दुर्ग जिले में बीच सड़क पर कटार से केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेशन करने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला छावनी थाना इलाके के कैम्प-02 भिलाई स्थित बैकुण्ठ धाम तालाब के पास का है।वायरल वीडियो में कुछ युवक हाथों में धारदार हथियार (कटार) लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। युवक सड़क पर केक काटते और हाथों में पटाखे लेकर आतिशबाजी कर रहे थे। जिससे आम लोगों की आवाजाही बाधित हुई।छावनी थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक विनय रजक ने बताया कि, यह वीडियो 09 जनवरी को पुलिस के संज्ञान में आया। वीडियो में दिखाई दिख रहा है कि, घटना 8 जनवरी 2026 की रात करीब 1 बजे से 2 बजे के बीच की है।
भिलाई में सड़क पर कटार लेकर बर्थडे-सेलिब्रेशन, VIDEO
राम नगरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राम मंदिर परिसर में एक संदिग्ध गतिविधि सामने आई। मंदिर क्षेत्र में धार्मिक नियमों के उल्लंघन की सूचना पर मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। मामला राम मंदिर परिसर के दक्षिणी परकोटे क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां युवक द्वारा कथित रूप से नमाज पढ़ने का प्रयास किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शख्स ने नमाज पढ़ने की कोशिश की। जब कुछ लोगों ने उसे ये करते हुए देखा तो हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि लोगों ने शख्स को रोकने की कोशिश भी की तो संप्रदाय विशेष के नारे लगाने लगा। इस पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में लिया।
अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट अवार्ड कार्यक्रम में आज मुख्य मंत्री विष्णु देव साय ने सचिव और कलेक्टरों को दो टूक कहा कि सांसद और विधायकों के पत्रों का जवाब दें। साय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्र पर गंभीरता से काम करें। आमजन के आवेदन जनप्रतिनिधियों को प्राप्त होते हैं। CM मंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को कहा जल्द ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शुरू किया जाएगा। ई-ऑफिस से भ्रष्टाचार की गुंजाइश कम है। सुशासन तभी जब नीति और नियत अच्छी हो।सीएम ने कहा कि हम सरकारी योजनाओं की राशि को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने नहीं देंगे। जैम पोर्टल से खरीदी सुनिश्चित की गई है। अभी भी एक-दो शिकायतें वहां से आई है। गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। CM ने कहा अधिकारी फील्ड में जाकर समस्या समझ कर निराकरण करें।
मुख्यमंत्री साय ने सचिव और कलेक्टरों को दी सख्त हिदायत!
राजधानी रायपुर में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट में चावल निर्यातकों और किसानों के लिए बड़ी घोषणा की गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंडी शुल्क में दी जा रही छूट की अवधि को एक साल और बढ़ाने का ऐलान किया। इस फैसले से चावल उद्योग को सीधा लाभ मिलेगा और निर्यात को और गति मिलने की उम्मीद है।मुख्यमंत्री ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ऑर्गेनिक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। दंतेवाड़ा सहित प्रदेश के कई इलाकों में ऑर्गेनिक चावल की खेती हो रही है, जिसे आगे और प्रोत्साहित किया जाएगा। इस दौरान कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के क्षेत्रीय कार्यालय का भी शुभारंभ किया गया।
CM साय का बड़ा फैसला, मिलर्स को एक साल तक टैक्स फ्री
राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आत्महत्या का मामला सामने आया है। एक व्यवसायी ने अपने ही घर में जान दे दी। मृतक की पहचान रंजन पुरोहित के रूप में हुई है, जो राजधानी में विज्ञापन व्यवसाय से जुड़े हुए थे।
रंजन पुरोहित कुछ समय से आर्थिक परेशानियों और कारोबार में आ रहे घाटे के कारण मानसिक दबाव में थे। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह को लेकर पुलिस ने फिलहाल कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला है।बताया जा रहा है कि रंजन अपने परिवार के साथ न्यू राजेंद्र नगर स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे। घर के एक कमरे में उन्हें फंदे पर लटका हुआ पाया गया। जब काफी देर तक बाहर नहीं आए तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा, जिसके बाद घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
राजधानी रायपुर में एडवरटाइजिंग कारोबारी ने की आत्महत्या,
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में DTO (डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर) के घर 5 करोड़ की चोरी हुई है। अफसर की भतीजी मीनल निकुंज ने बॉयफ्रेंड और साथियों के साथ मिलकर 15 लाख कैश, करीब 4 किलो सोने की चोरी की। इन पैसों से अय्याशी की। आईफोन और कार भी खरीदी।DTO अफसर की भतीजी ने पहले आईफोन खरीदने के लिए 2 लाख चुराए, फिर बर्थडे पार्टी के लिए 3 लाख चुराए। इसके बाद आखिरी बार पूरा सूटकेस ही चुराकर ले आई। सूटकेस में सोने की 1-1 किलो की 2 सिल्लियां थी। 100-150 ग्राम के करीब 15 बिस्किट थे।मीनल वारदात के बाद सूटकेस लेकर साथियों की कार से बॉयफ्रेंड के घर पहुंची। सूटकेस से सोने की सिल्लियां और बिस्किट निकली। इनमें से 4 बिस्किट ओडिशा के राउरकेला में बेचे गए, इस दौरान बाकी सोना चोरी हो गया।पकड़े जाने के बाद मास्टरमाइंड मीनल निकुंज ने कहा कि उसे अपने ही घर में चोरी करने का पछतावा है और उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था

