दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में संचालित श्रेया अस्पताल के प्रबंधक और डॉक्टर के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। श्रेया अस्पताल में ऑपरेशन के बाद 55 साल की महिला की तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल प्रबंधन ने दो कर्मचारी के साथ उसे एंबुलेंस से जुनवानी के शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भेज दिया था।इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी गई थी। भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल में कैजुअल्टी में डॉक्टरों ने महिला की मौत की जानकारी दी थी। इसके बाद श्रेया अस्पताल के दोनों कर्मचारी भाग गए। शंकराचार्य अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।शव की पहचान नहीं होने पर उसे लावारिस हालत में मॉर्च्युरी में रख दिया गया था। इसके बाद परिजनों को महिला का शव मिला था। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टर और प्रबंधक पर BNS की धारा 106(1) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
मौत के बाद महिला को रेफर किया…कर्मचारी शव छोड़कर भागे
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में JPL कोयला खदान के खिलाफ प्रदर्शन भले ही खत्म हो गया है,लेकिन वायरल हो रहे एक वीडियो के बाद मामला सुर्खियो में आ गया है ..वीडियो में तमनार में हुई हिंसक झड़प के दौरान महिला पुलिस कर्मी के साथ एक मारपीट का वीडियो सामने आया हैं। वीडियो में उपद्रवियों ने महिला पुलिसकर्मी के न सिर्फ कपड़े फाड़े बल्कि उसे दौड़ा कर भी पीटा। महिला पुलिसकर्मी अपने बचाव के लिए उपद्रवियों के आगे हाथ पैर जोड़ती रही लेकिन उपद्रवियों का दिल नहीं पसीजा।महिला पुलिस कर्मी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो तीन दिनों के बाद वायरल हुआ है। पीड़ित महिला कर्मी तमनार थाने में आरक्षक है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 67 ए एलसीजी, और बीएनएस की धारा 109, (1) 115, (2) 132, 221,296, 309,351, के तहत मामला दर्ज किया है।

तमनार हिंसा .महिला आरक्षक के कपड़े फाड़े, अर्धनग्न किया
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में परिवार को युवक का शव खाट पर रखकर करीब 5 किमी पैदल चलना पड़ा। पोस्टमॉर्टम के बाद भी यही स्थिति रही, जब शव को दोबारा गांव तक पैदल ढोकर ले जाया गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा कि लोग एम्बुलेंस के अभाव में चारपाई पर अपनों की देह ले जाने को मजबूर हैं। यह मोदी सरकार के विकास के खोखले दावों की जमीनी हकीकत है। वहीं, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का कहना है कि लकरालता तक सड़क का काम जल्द शुरू किया जाएगा। निर्माण की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है और भूमिपूजन भी किया जा चुका है।भारतपुर के लकरालता टोला निवासी सुरेन्द्र तिर्की 29 दिसंबर से लापता था। 31 दिसंबर को उसका शव गांव के पास स्थित चीनी पानी तालाब में मिला। बताया गया कि वह मछली पकड़ने गया था और फिसलकर गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
खाट पर लाश ढोकर 5KM पैदल चला परिवार…VIDEO
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में डंपर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाकी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों के साथ पूर्व विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर चक्काजाम कर दिया।जानकारी के मुताबिक, ग्राम लोईंग का रहने वाला केशव मेहर (35साल अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर इंदिरा नगर से सर्किट हाउस रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान नगर सेना कार्यालय के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में केशव मेहर के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई,और चक्काजाम कर दिया।
डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,1 की मौत:2 दोस्त गंभीर
कोरबा के पर्यटन स्थल सतरेंगा में नए साल के अवसर पर पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ही अवैध महुआ शराब की बिक्री और इससे होने वाली अशांति भी बढ़ गई है। इसे देखते हुए स्थानीय महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने पहले ही क्षेत्र में नशाबंदी लागू कर रखी है। हाथों में डंडे लिए महिलाओं को देखकर अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने में जुटे लोग मौके से फरार हो गए। इसके बाद महिला समिति ने जंगल में छिपाकर रखी गई भट्टियों और तैयार की जा रही अवैध शराब को खोज-खोजकर नष्ट किया। महिलाओं ने भट्टी में चढ़ी शराब को भी मौके पर ही बहा दिया।महिला समिति का कहना है कि सतरेंगा एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनता जा रहा है और यहां किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कोरबा में अवैध शराब पर महिलाओं ने खोला मोर्चा
रायपुर में 13 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को 20 साल कैद की सजा सुना सुनाई गई है। विशेष लोक अभियोजक गीता चौहान ने बताया कि मामले में दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति, बच्ची का परिचित था।शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ ले गया। इसके बाद उसे घर पर बंदी बना लिया। दो दिन तक जबरदस्ती किया। न्यायाधीश गिरीश कुमार मंडावी ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए सजा सुनाई है।2 अगस्त, साल 2024। दोपहर करीब 12 बजे गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की एक गली से 13 साल 10 महीने की बच्ची अचानक गायब हो गई। घंटों बीत जाने के बाद भी बच्ची नही लौटी तो अगली सुबह डरी-सहमी बच्ची की मां थाने पहुंची। अपनी नाबालिग बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। अदालत में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक, 2 अगस्त से 3 अगस्त 2024 तक बच्ची आरोपी के कब्जे में रही।
शादी का झांसा देकर 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म
नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है।शीर्ष नक्सली हिड़मा के करीबी और पीएल जीए कमांडर बारसे देवा के सरेंडर की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि बारसा देवा ने अपने कुछ साथियों के साथहैदराबाद में आत्मसमर्पण किया है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में आधिकारिक घोषणा एक-दो दिनों के भीतर की जा सकती है। बता दें कि बारसे देवा पर 50 लाख रुपये से अधिक का इनाम घोषित था। वह नक्सल संगठन के भीतर एक प्रभावशाली चेहरा माना जाता रहा है। हिड़मा के एनकाउंटर के बाद बारसा देवा को पीएलजीए का कमांडर बनाया गया था। इसके बाद से वह संगठन की सैन्य गतिविधियों में अहम भूमिका निभा रहा था।
हिड़मा के करीबी खूंखार नक्सली बारसे देवा ने किया सरेंडर
गरियाबंद जिले में कलेक्टर बीएस उइके ने नए साल के पहले दिन ही संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्य, श्रम, योजना एवं सांख्यिकी, खनिज विभाग, निर्वाचन शाखा, पीएमजीएसवाय, शिक्षा, आबकारी, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग एवं उद्यानिकी विभाग, लोक सेवा केंद्र के कार्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय के शाखाओं में जाकर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति, स्थापना, फाइलों का भंडारण एवं स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित शासकीय कर्मियों की जानकारी ली। कार्यलयीन समय पर अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने बिना सूचना के अनुपस्थित शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
नए साल के पहले दिन कलेक्टर का औचक निरीक्षण, प्रशासन में सख्ती
छत्तीसगढ़से वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने एक बार फिर अपने विधानसभा के लिए एक नई योजना लाई है। वैशाली नगर विधानसभा के लोग अब 1 रुपए में एक्स-रे करा सकेंगे। आज विधायक रिकेश सेन ने इसकी शुरुआतनए साल के पहले दिन गुरुवार को शांतिनगर स्थित अपने कार्यालय से की है।विधायक रिकेश ने बताया कि कई जरूरतमंद ऐसे है जिनके पास महंगे एक्स-रे कराने के लिए पैसे नहीं होते।ऐसे लोगों की जरूरत को देखते हुए उन्होने यह फैसला लिया। उन्होने कहा कि प्रदेश भर में यह इकलौती विधानसभा है जहां वे सरकारी योजना से अलग हटकर अपनी खुद की योजना के जरिए लोगों की मदद करते हैं।बता दें कि इससे पहले विधायक कार्यालय में नि:शुल्क ब्लड टेस्ट सुविधा प्रारंभ की है, जिसका हर रोज सैकड़ों लोग लाभ ले रहे हैं। यहां ब्लड सैंपल से 31 तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं।

