Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़साल के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ पुलिस में तबादला.. रायपुर में 3...

साल के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ पुलिस में तबादला.. रायपुर में 3 थानों के प्रभारी बदले गए

रायपुर: साल के अंतिम दिन जिला पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी रायपुर ने देर रात तबादलों के आदेश जारी करते हुए मैदानी इलाकों में तैनात 119 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है।जारी आदेश के अनुसार, तबादलों की सूची में 4 टीआई, 18 एसआई और 37 एएसआई सहित बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हैं। इस फेरबदल के तहत जिले के तीन थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं।तबादला आदेश में सतीश सिंह गहरवार को कोतवाली थाने का टीआई बनाया गया है। वहीं एस.एन. सिंह को कबीर नगर थाने का टीआई नियुक्त किया गया है।वहीं एस.एन. सिंह को कबीर नगर थाने का टीआई नियुक्त किया गया है।

नए साल की शुरुआत से ठीक पहले रायपुर एसएसपी ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के तहत शहर के अलग-अलग थानों और इकाइयों में पदस्थ निरीक्षक, एसआई और एएसआई के 69 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है।

इस तबादले को नए साल में कानून-व्यवस्था को और सख्त बनाने तथा पुलिसिंग में सक्रियता बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है। एसएसपी लाल उम्मेद सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक सतीश सिंह अब कोतवाली थाना संभालेंगे।

निरीक्षक एसएन सिंह कबीर नगर और निरीक्षक सुनील दास को गंज थाना की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गंज थाना में पदस्थ रहे निरीक्षक भावेश गौतम को यातायात में पोस्टिंग दी गई है। उन पर शराब माफियाओं पर एक्शन नहीं लेने का आरोप लगा था। भावेश गौतम के खिलाफ एसएसपी और आईजी कार्यालय में भी शिकायत की गई थी।

18 सब इंस्पेक्टर का तबादला

एसएसपी ने मंगलवार की रात को निरीक्षकों के साथ 18 सब इंस्पेक्टरों का तबादला भी किया है। जिन सब इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है, उन्हें खरोरा, माना, कोतवाली, डीडी नगर, सरस्वती नगर, मुजगहन, पुरानी बस्ती, पंडरी, धरसींवा और राजेंद्र नगर में पदस्थ किया गया है।

 

Story continues below this ad

भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई की जिम्मेदारी

इसके अलावा सुनील दास को गंज थाना टीआई का नया प्रभार सौंपा गया है, जबकि भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर किए गए इस बदलाव को कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अफसर-कर्मचारियों के बीच अनुशासन कायम करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments