Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड सरोरा का सराहनीय कदम ..तिल्दा ओटगन में किया...

संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड सरोरा का सराहनीय कदम ..तिल्दा ओटगन में किया निशुल्क नेत्र एव स्वास्थ शिविर का आयोजन 

तिल्दा नेवरा

संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड, के सौजन्य से समता फाउंडेसन और ऍम जी एम हॉस्पिटल रायपुर और ओम हॉस्पिटल के सहयोग से ग्राम पंचायत ओटगन के पंचायत भवन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 317 मरीजों की निशुल्क जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। शिविर 09 लोगों को मोतियाबिंद आपरेशन  के लिए चयनित किया गया. जिनका ऑपरेशन ऍम जी एम आई हॉस्पिटल रायपुर में 29 दिसंबर को  संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड सरोरा के सहयोग से निशुल्क किया जाएगा *

संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड सरोराके द्वरा प्रति वर्ष आलग अलग प्रकार शिविर लगाए जाते है ,साल के समाप्ति के पहले ऍम जी एम हॉस्पिटल रायपुर और ओम हॉस्पिटल के सहयोग से ग्राम पंचायत ओटगन के पंचायत भवन में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आस पास गावों के 317 मरीजों ने शिविर पहुंचकर आखो की जाँच कराई. नेत्र  चिकित्सकों द्वारा निशुल्क  परीक्षण कर दवा वितरण की गई। नेत्र जाँच ,खून जाँच ,बी पी ,शुगर शिविर में जनरल चेकअप किया गया

इसके पहले शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया,इस मौके पर सभी डॉक्टरो  और अतिथियों का फूलों के साथ स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह दे कर उन्हें सम्मानित भी किया गया.

संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड, की सी एस आर हेड श्रीमती शीतल गोयल ने कहा की जाँच में जिन मरीजों को मोतियाबिंद निकला है उनका हमारे द्वारा मुफ्त में ऑपरेशन कराया जायेगा उन्होंने कहा की हमें छोटी सी छोटी बीमारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए समय रहते डॉक्टरों से परामर्श कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए ..उन्होंने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है , हमरा हमेशा प्रयास रहता की हम जरूरतमंदों का सहयोग कर उनकी सेवा करे शिविर  में नि:शुल्क दवाओं का वितरण, आंखों की जांच, नजर के चश्मे का वितरण तकिया गया ,साथ ही विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचें निशुल्क की गई, इस दौरान  जांच कर्ताओं को मच्छर दानी का मुफ्त वितरण किया गया ।

निशुल्क चिकित्सा शिविर में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत ओटगन के सरपंच हिमांशु तिवारी उपसरपंच श्रीमती कामिनी ध्रुव एवं पंच गण तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे .कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड के एम जी के मूर्ति ,सुचिता जैन , ,चरण जीत राय ,हिमांचल ,राकेश कुमार ,जितेंद्र वर्मा ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments