बीजेपी नेता और वकील सुनील गुप्ता के घर से 400 से अधिक बोरी धान जब्त
छापेमारी के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को धमकाने का आरोप!
सीतापुर-सरगुजा ज़िले के सीतापुर में अवैध धान भंडारण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने बीजेपी नेता और वकील सुनील गुप्ता के घर देर रात छापेमारी कर 400 से अधिक बोरी अवैध धान जब्त की है। इस कार्रवाई के दौरान बीजेपी नेता सुनील गुप्ता ने प्रशासनिक टीम को धमकाया भी। नायब तहसीलदार तुषार मानिक ने इस पूरी कार्रवाई की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन को इनपुट के आधार पर सूचना मिली थी कि देर रात एक ट्रक अवैध धान लेकर सुनील गुप्ता के निवास पर पहुँचा है। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार तुषार मानिक के नेतृत्व में टीम ने तत्काल छापेमारी की। जाँच के दौरान सुनील गुप्ता के परिसर से 400 से अधिक बोरी अवैध धान बरामद की गईं। प्रशासनिक टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी अवैध धान की बोरियों को जब्त कर लिया।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान बीजेपी नेता सुनील गुप्ता आला अधिकारियों को धमकाते भी नज़र आए। आपको बता दें कि बीजेपी नेता और वकील सुनील गुप्ता सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो के करीबी हैं। इस पूरी कार्रवाई की पुष्टि नायब तहसीलदार तुषार मानिक ने से की है।

