तिल्दा नेवरा
तिल्दा के सरोरा ग्राम गोसदन मे मां शीतला मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री मद्भागवत कथा के तीसरे दिन दण्डी स्वामी इंदुभवानंद तीर्थ ने कहा लोगों की रात सोने में और भोग में बीत जाती है और दिन धन कमाने में ऐसे ही जीवन व्यर्थ चला जाता है। बुद्धिमान मनुष्य को हर समय भगवान के नाम, रुप, लीला और धाम के जप, ध्यान, चिंतन और धामवास के द्वारा जीवन को सफल बनाना चाहिए। हमेशा भगवान के नाम का जाप करें भगवान की कथा सुने। जो भगवान का नाम लेकर मर जाते हैं उनका कल्याण हो जाता है।.

कथा में स्वामी ने राजा परीक्षितऔर शुकदेव की कथा के साथ वामन अवतार ध्रुव जी के चरित्र का सुन्दर वर्णन करते बताया की हस्तिनापुर के सम्राट राजा परीक्षित धर्म, सत्य और भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त थे। एक दिन राजा परीक्षित जी ने परमहंस श्री शुकदेव जी से पूंछा कि जो मरने वाला है उसे क्या करना चाहिए ? परमहंस श्री शुकदेव जी ने कहा कि मैं समाधि में था भगवान के गुणों ने मेरे मन को खींच लिया और मैं समाधि छोड़कर भागवत पढ़ने लगा। तुम भी भगवान की कथा सुनो, उनके नाम का जाप करो रुप का ध्यान करो तुम्हारे पास तो सात 7 दिन है राजा परीक्षित को ऋषि शृंगी से शाप मिला था कि सातवें दिन तक्षक नाम का सर्प उन्हें डंस लेगा और उनकी मृत्यु हो जाएगी। मृत्यु निश्चित थी और समय भी सीमित था।
इस कठिन समय में उन्होंने दुखी होने या डरने की बजाय आत्मज्ञान प्राप्त करने का मार्ग चुना। परीक्षित ने तय किया कि वे अपने शेष जीवन में शुकदेव जी से श्रीमद्भागवत कथा सुनेंगे, ताकि उन्हें ये समझ आ सके कि मृत्यु के बाद आत्मा का क्या होता है और जीवन का अंतिम लक्ष्य क्या है।परीक्षित शुकदेव जी के पास पहुंचे और श्रीमद् भागवत कथा सुनाने की प्रार्थना की। शुकदेव जी ने परीक्षित की प्रार्थना स्वीकार की और कथा सुनाना शुरू किया।इस प्रसंग की सीख ये है कि हमारे पास समय सीमित है, उसका सर्वोत्तम उपयोग करना चाहिए। जिज्ञासा रखें, प्रश्न करें, लेकिन उत्तर पाने के लिए मन खोलना चाहिए।

