रायपुर। प्रदेश के मौजूदा उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर टिप्पणी कर पूर्व सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के साहू समाज के निशाने पर आ गए है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बयान है जिसमें उन्होंने विष्णु देव सरकार की बात करते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना बंदर से कर दी है .इतना ही नहीं उन्होंने सीएम उसकी पत्नी और भाजपा के वरिष्ठ विधायकों पर भी काफी कुछ कहा है..
छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णु देव सरकार है.. बावजूद व्यंग्यात्मक बयान देने में माहिर माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार पर अपने बयानों के माध्यम से वार करने से नहीं चूक रहे है .ऐसा नहीं की भाजपा के पास दिग्गजों की कमी है. उनके पास अजय चंद्राकर और अमर अग्रवाल जैसे तेज तर्रार नेता है जो तत्काल बयान देने पलटवार करने में माहिर माने जाते हैं और उनके बयान भी काफी विस्फोटक रहते हैं .लेकिन वे अभी शांत बैठे हुए हैं..
जबकि पूर्व सीएम भूपेश बघेल उतने ही आक्रामक होकर बयान दे रहे हैं जो सरकार को तीर जैसे चुभने वाले तीखे बयान है. हालांकि भूपेश बघेल द्वारा दिए गए बयान के बाद कई बार उसे विरोध का सामना भी करना पड़ा है .जैसे की उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बवाल मचाने वाला बयान दिया था.. इसके बाद भूपेश बघेल के खिलाफ कई जगहों पर आंदोलन भी हुए ..और उसके पुतले भी फुके गए .. वे अभी भी सनातनियों के निशाने पर है और उसे सनातनी विरोधी की संज्ञा भी दी जा रही है . दरअसल भूपेश बघेल ने जिस तरह से पंडित प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री पर ढोंग और पाखंड की बात कही उससे पूरा संत समाज और सनातनी समाज नाराज हो गया..
इसी तरह का एक बयान, उन्होंने बिलासपुर के लिंगियाडीह में आशियाना उजाड़ने के विरोध में पिछले 37 दिन से चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर देकर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि लिंगियाडीह बस्ती को तोड़कर जो गार्डन बनाया जा रहा है, “क्या मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ वहां घूमने आएंगे।”यहाँ भूपेश बघेल ने खड़े को एक कहानी सुनाई इस कहानी का मूल सार था उसके मताबिक राजा की सक्रियता और उसके मल्यांकन था आइए दिखाते है उस वीडियो को जिसमे भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना बंदर से की है .
पूर्व मुख्य मंत्री यही नही रुके बल्कि उन्होंने इसी दौरान भाजपा के वरिष्ट विधायक अमर अग्रवाल को लेकर उन्होंभी टिप्पणी कर दी फिर अजय चन्द्राकर राजेश मूणत को लेकर बात रखी ,ये सारी बाते भूपेश ने लिंगियाडीह में कही जहा गरीब अपने आशियाने को उजाड़ने से बचने के लिए आन्दोलन कर रहे है ,,भूपेश ने कहा क्यों यहाँ गार्डन बनाना है ,,उनकी मर्जी वाली बात नही चलेगी..इस मोके बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उसकी पत्नी पर टिप्पणी करने से परहेज नही की ,,,उन्होंने कहा क्या मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ वहां रोज घूमने आएंगे।
पूर्व CM भूपेश बघेल के इन बयानों को लेकर विष्णुदेव की सरकार से भले हि तीखी प्रतिक्रियाएं नही आ रही है.भाजपा संगठन अभी चुप है ,उनके बोलने के पहले लेकिन इसी टिप्पणी के बाद से प्रदेश साहू संघ बघेल के खिलाफ मुखर हो गया है और कार्रवाई की मांग कर रहा है। पूर्व सीएम की इसी टिप्पणी के बाद से प्रदेश साहू संघ बघेल के खिलाफ मुखर हो गया है और कार्रवाई की मांग कर रहा है।
साहू समाज के अध्यक्ष नीरेन्द्र साहू 5 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ज्ञापन सौंपने के लिए साहू समाज ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र जारी किया है। साहू समाज ने कहा है कि, भूपेश बघेल 10 दिनों के अंदर माफी मांगें। यदि भूपेश बघेल अपना बयान वापस नहीं लेते हैं तो समाज आंदोलन करने पर मजबूर होगा। साहू समाज ने कहा कि उनके गौरव डिप्टी CM अरुण साव के खिलाफ टिप्पणी की गई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ मे बागेश्वर महाराज पर की गई टिप्पड़ी को लेकर पहले ही माहोल गरमाया हुआ है , अब देखना है आगे क्या क्या होता है ,

