कार्यक्रम में वंदे मातरम के 150 वें वर्षगाँठ को भी समग्र गान के साथ मनाया गया
तिल्दा नेवरा-ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र, तिल्दा में संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 57 वाँ पुण्य स्मृति दिवस अत्यंत श्रद्धा, शांति और आध्यात्मिक उल्लास के वातावरण में विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में नगर तिल्दा सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भाई-बहन शामिल हुए । आयोजन का उद्देश्य मानव समाज में शांति, सद्भाव, नैतिक मूल्यों एवं आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ परमात्मा शिव की स्मृति में सामूहिक मौन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस मौके पर मंचासीन अतिथियों द्वारा निराकार शिव बाबा का ध्वज फहराया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों और शांति भाव से नमन किया। ध्वज फहराने का यह आयोजन विश्व में शांति, पवित्रता और एकता के संकल्प का प्रतीक रहा।इस अवसर पर “वंदे मातरम्” गीत की 150 वीं वर्षगांठ भी गरिमापूर्ण रूप से मनाई गई। जैसे ही सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गान हुआ, पूरा सभागार राष्ट्रभक्ति की भावना से गूंज उठा। सभी अतिथि एवं उपस्थित जन भारत माता के सम्मान में खड़े होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वाति वर्मा (जिला पंचायत सभा पतिने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित हर कार्यक्रम जीवन को आत्मिक रूप से सशक्त बनाता है।ब्रह्मा बाबा द्वारा किए गए ईश्वरीय कार्य में सभी का सहयोग न केवल व्यक्तिगत जीवन के लिए, बल्कि भारत और पूरे विश्व के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। उन्होंने जोर दिया कि इससे वर्तमान समय की अनेक समस्याओं का समाधान संभव है।

पार्षद रानी जैन ने प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के 57वें पुण्य स्मृति दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र में आकर उन्हें सदैव शांति, सकारात्मकता और आत्मिक ऊर्जा की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सही दिशा और संस्कार प्रदान करते हैं।इस मौके पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की और ब्रह्मा भोजन ग्रहण किया।

कार्यक्रम में बी.के. प्रियंका दीदी ने प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के जीवन, त्याग, तपस्या और आध्यात्मिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार ब्रह्मा बाबा निराकार शिव के माध्यम बने और राजयोग ध्यान के द्वारा मानव जीवन को तनाव, अशांति और नकारात्मकता से मुक्त करने का मार्ग दिखाया।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने विश्व शांति, सद्भाव और श्रेष्ठ मानव मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया। इसके पश्चात सभी ने श्रद्धा भाव से ब्रह्मा भोजन ग्रहण किया, जिसे सेवाधारी भाई-बहनों द्वारा प्रेमपूर्वक परोसा गया।यह आयोजन आध्यात्मिक जागरण, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक समरसता का एक प्रेरणादायी उदाहरण सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम में मंजू तिवारी मंजू अग्रवाल, पार्षद ज्योति नागवानी, भाजपा नेता सौरभ जैन ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल एवं सशक्त संचालन बी.के. प्रियंका दीदी, प्रभारी – ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र तिल्दा द्वारा किया गया।

