Wednesday, January 14, 2026
Homeछत्तीसगढ़पुलिस की कार्रवाई:8 बदमाश गिरफ्तार,सभी जेल भेजे गए --

पुलिस की कार्रवाई:8 बदमाश गिरफ्तार,सभी जेल भेजे गए —

तिल्दा नेवरा -तिल्दा पुलिस का गुंडा पकड़ो अभियान जारी है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तिल्दा नेवरा टीआई रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में यह अभियान शहर सहित आसपास के गांव में लगातार चलाया जा रहा है .इसके लिए अलग -अलग टीम बनाई गई है, जो लगातार पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में सामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुई है.

शुक्रवार शाम को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खम्हरिया में कुछ लोग अशांति फैला रहे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची ,पुलिस ने लडाई झगडा कर रहे युवको को पहले समझाइश दी ,लेकिन जब वे नही समझे और विवाद कर धमकाने लगे तो पुलिस ने 8 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाना ले लाई . आवेदक के द्वारा की शिकायत पर तत्काल धारा 170 बीएनएसएस के तहत् गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय तिल्दा नेवरा में पेश किया जिस पर अनुविभागीय दंडाधिकारी ने सभी  आरोपियों  को जेल भेजने  वारंट जारी किया गया। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया
पकड़े गए बदमाशों में अज्जू पोर्ते पिता देवभंज उम्र 22 वर्ष .सज्जू पोर्ते पिता देवभंज उम्र 20 वर्ष, नितेश पोर्ते पिता बलदाऊ उम्र 22वर्ष..उमेश पोर्ते पिता मनोज पोर्ते उम्र 24 साल, देवभंज पोर्ते पिता भैरव उम्र 50 साल .रोशन पोर्ते पिता मेहतराम उम्र 24 साल,,सुनील पोर्ते पिता मेंहत राम उम्र 39 साल .सूरज पोर्ते पिता टेलर पोर्ते 23 शामिल है ..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments